अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में भगवान रामलला के मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अब मंदिर निर्माण की जानकारी रामलला के भक्तों को भी दी जाएगी. साथ ही राम मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालु रामलला के मंदिर निर्माण को अपनी आंखों से भी देख सकेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ऐसी योजना बनाने जा रहा है जिसमें श्रद्धालु दर्शन करने के साथ राम मंदिर निर्माण को भी देख सकेंगे.


मंदिर निर्माण को देख सकेंगे श्रद्धालु
रामलला का दर्शन करने वाले श्रद्धालु दर्शन मार्ग पर स्थित कैंप कार्यालय जाकर के मंदिर निर्माण की गतिविधि की जानकारी ले सकते हैं. लेकिन, अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट एक कदम और आगे बढ़ाने जा रहा है. रामलला के मंदिर निर्माण को अब श्रद्धालु अपनी आंखों से देख भी सकेंगे. रामलला के परिसर में दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को ट्रस्ट सौगात देने की तैयारी में है. श्रद्धालु राम मंदिर निर्माण के चल रहे कार्य का अवलोकन भी कर पाएंगे.


करना होगा थोड़ा इंतजार
हालांकि, अभी इस काम में वक्त लगेगा क्योंकि राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए 100 फुट जमीन के नीचे गहराई पर एक मीटर चौड़ाई का पिलर गलाया जा रहा है. पिलर की पाइलिंग होने के बाद उसके ऊपर फाउंडेशन बनेगा और फाउंडेशन बनने पर श्रद्धालु आगे के मंदिर निर्माण को देख सकेंगे.


चल रहा है पाइलिंग का कार्य
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कैंप कार्यालय के प्रभारी प्रकाश कुमार गुप्ता ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए पाइलिंग का कार्य चल रहा है. पिलर की पाइलिंग करने के बाद जमीन के अंदर काम शुरू होगा उसको कोई देख नहीं पाएगा क्योंकि वो कार्य जमीन के नीचे किया जा रहा है. सुरक्षा के लिहाज से वहां पर श्रद्धालुओं का जाना उचित भी नहीं है. जमीन के ऊपर का काम जब शुरू होगा तो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ऐसी योजना बना रहा है कि मंदिर निर्माण के कार्य को श्रद्धालु अपनी आंखों से देख सकेंगे.



यह भी पढ़ें:



मथुरा: दो मुस्लिम युवकों ने मंदिर में नमाज़ पढ़ पोस्ट की तस्वीरें, केस दर्ज, संत समाज में भारी गुस्सा


फ्रांस हमले को जायज़ ठहराने के बाद मुश्किल में शायर मुनव्वर राणा, कई धाराओं में केस दर्ज