बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मॉनिटरिंग खुद डीजी कर रहे हैं, सामने आई तस्वीरें
मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी सरकार किस कदर सतर्क है, इसकी बानगी सामने आई है. माफिया मुख्तार अंसारी जिस बैरक में बंद है, उस पर लखनऊ से बारीकी नजर रखी जा रही है.
![बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मॉनिटरिंग खुद डीजी कर रहे हैं, सामने आई तस्वीरें DG Anand Kumar Monitoring Banda jail from Lucknow head quarter बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मॉनिटरिंग खुद डीजी कर रहे हैं, सामने आई तस्वीरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/08214656/DGAnandkumar08.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: माफिया डान मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में शिफ्ट किया जा चुका है. जेल की सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लेने के लिये राज्य सरकार ने आला अधिकारियों को जिम्मेदारी दे रखी है. यूपी के महानिदेशक जेल आनंद कुमार अपने स्तर पर बांदा देल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वे लखनऊ मुख्यालय में बैठकर सभी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं.
आपको बता दें कि, 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी जेल में शिफ्ट किये जाने का आदेश दिया था. मुख्तार पर यूपी में कई मुकदमे चल रहे हैं, जिनके लिये अंसारी की पेशी होनी है. हाल ही में मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से बांदा लाया गया है. मुख्तार अंसारी को जेल की 16 नंबर बैरक में रखा गया है.
DG (Prisons) Anand Kumar monitors Banda Jail, where gangster-turned-politician Mukhtar Ansari is lodged, via video wall at Jail HQ in Lucknow. Monitoring also being done by Banda Jail admn
On March 26 SC ordered transfer of Mukhtar Ansari to jail in UP from Punjab to face trials pic.twitter.com/1VHQU7sYym — ANI UP (@ANINewsUP) April 8, 2021
बता दें कि, अंसारी को जबरन वसूली के मामले में जनवरी 2019 से पंजाब की रूपनगर जेल में रखा गया था और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को उसे बांदा जेल वापस लाया गया था. वैसे तो वह अक्टूबर 2005 से जेल में है, लेकिन अदालत की अनुमति से वह विधायी कार्यवाही में भाग लेता रहा है. इतना ही नहीं अंसारी ने जेल में रहते हुए 2007, 2012 और 2017 में चुनाव भी जीते हैं. हालांकि, योगी आदित्यनाथ सरकार ने सत्ता में आने के बाद जेल में बंद विधायकों के विधायी कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति देने के कदम का कड़ा विरोध किया था.
ये भी पढ़ें.
Night Curfew In Noida: दिल्ली के बाद अब नोएडा-गाजियाबाद में भी लगा नाइट कर्फ़्यू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)