Uttarakhand News: केदारनाथ धाम (Kedarnath Yatra) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां यात्रियों को ले जाने वाले पांच हेलीकॉप्टर संचालकों पर पांच-पांच लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के ओर से पांच हेलीकॉप्टरों पर जुर्माना लगाया गया है. बताया जाता है कि पांचों हेलीकॉप्टरों की उड़ान में गड़बड़ी पाई गई है, जिसके बाद उनपर ये जुर्माना लगाया गया है. 


डीजीसीए ने उड़ान में गड़बड़ी और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर पांच हेलीकॉप्टरों के अलावा दो ऑपरेटर्स के अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. डीजीसीए ने अधिकारियों को तीन महीने के लिए निलंबित किया है. इन अनियमिताओं की बात जून में हुए ऑडिट के बाद सामने आई थी. अब ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर ही इन अधिकारियों और हेलीकॉप्टर पर एक्शन लिया गया है. 



Gyanvapi Masjid Case: आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई, यूपी सरकार पेश करेगी दलीलें


इस घटना के बाद हुआ ऑडिट
बीते 31 मई को एक मामला सामने आया था, जिसमें बताया गया कि हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई थी. वो हेलीकॉप्टर तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा था. जिसके बाद इसकी ऑडिट कराई गई थी. इस पूरे मामले की जानकारी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने दी है. 


अधिकारी ने बताया कि डीजीसीए के डायरेक्टर ने ऑपरेटर्स और हेलीकॉप्टरों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था. जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने सात और आठ जून को टीम ने स्पॉट पर चेकिंग की. चेकिंग के दौरान गंभीर उल्लंघन का मामला सामने आया था. जिसके बाद ऑपरेशन में शामिल ऑपरेटर्स का डिटेल ऑडिट कराने का फैसला किया गया था. 


ये ऑडिट 13 से 16 जून के बीच हुआ था. ऑडिट में पाया गया कि ऑपरेटर्स ने टेक्नीकल लॉग बुक्स में फ्लाइंग रिकॉर्ड्स को सही से मेंनटेन नहीं किया है. इस मामले में उन्हें सुरक्षा नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया था. लेकिन डीजीसीए इन ऑपरेटर्स के नामों का खुलासा नहीं किया है.


ये भी पढ़ें-


Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी केस पर पहली बार बोले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, BJP सरकार पर लगाया बड़ा आरोप