Uttarakhand News Today: देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर 27 अक्तूबर से नया विंटर शेड्यूल लागू होने जा रहा है, जो मार्च 2024 के अंत तक प्रभावी रहेगा. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के जरिये जारी इस शेड्यूल के तहत कुल 33 उड़ानों को संचालित करने की अनुमति दी गई है.
 
प्रमुख विमानन महानिदेशालय के जरिये इंडिगो को 15 उड़ानें संचालित करने की मंजूरी दी गई है, जबकि विस्तारा, एलायंस एयर, फ्लाईबिग और अकाशा एयरलाइंस की उड़ानें भी इस शेड्यूल का हिस्सा होंगी. यह उड़ाने देश के अलग-अलग शहरों से होंगी


इन शहरों से कनेक्टिविटी
विमानन कंपनी इंडिगो को जयपुर, अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, कोलकाता, लखनऊ और बंगलूरू के लिए कुल 15 उड़ानें संचालित करने की अनुमति मिली है. इनमें जयपुर से तीन, अहमदाबाद से एक, दिल्ली से चार, मुंबई से एक, हैदराबाद से दो, पुणे से एक, कोलकाता से एक, लखनऊ से एक और बेंगलुरु से एक उड़ान शामिल है. 


विस्तारा की तीन उड़ानें  
देहरादून के लिए विस्तारा एयरलाइंस की तीन उड़ानें निर्धारित की गई हैं. यह मुंबई, दिल्ली और बंगलूरू के लिए निर्धारित की गई हैं, जो सभी दिन संचालित होंगी. 


एलायंस एयर की आठ उड़ानें
इसी तरह एलायंस एयर की कुल आठ उड़ानें होंगी. इनमें दिल्ली के लिए चार उड़ानें, जबकि अयोध्या, कुल्लू, पंतनगर और अमृतसर के लिए एक-एक उड़ान शामिल है. 


फ्लाईबिग और अकाशा एयरलाइंस
इसके अलावा फ्लाईबिग एयरलाइंस की दो उड़ानें मुरादाबाद और पिथौरागढ़ के लिए होंगी, जबकि नई विमानन कंपनी अकाशा एयरलाइंस की दो उड़ानें मुंबई और बंगलूरू के लिए निर्धारित की गई हैं. 


मुख्य उड़ानें और उनका समय
- इंडिगो की उड़ान जयपुर से 16 दिसंबर से सभी दिन सुबह 7:25 बजे आएगी और पौने आठ बजे वापस जयपुर जाएगी. 
- 27 अक्तूबर से अहमदाबाद से उड़ान सुबह 7:55 बजे देहरादून पहुंचेगी और 8:30 बजे वापस अहमदाबाद जाएगी. 
- एलायंस एयर की अयोध्या से उड़ान 28 अक्तूबर से सोम, बुध, शुक्र को सुबह 8:05 बजे आएगी और 8:25 पर वापस जाएगी.
- फ्लाईबिग की मुरादाबाद से उड़ान 27 अक्तूबर से सभी दिन सुबह 11:40 बजे आएगी और नौ बजे वापस जाएगी. 


उड़ानों का शेड्यूल
देहरादून एयरपोर्ट से सभी शहरों के लिए उड़ानों का संचालन पूरे दिन अलग-अलग समय पर किया जाएगा. इंडिगो की दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ और बंगलूरू से उड़ानों का शेड्यूल 27 अक्तूबर से शुरू होगा. 


इसी तरह विस्तारा की मुंबई और दिल्ली से उड़ानें दोपहर में संचालित होंगी, जबकि अकाशा की मुंबई से उड़ान शाम 3:40 पर आकर बंगलूरू के लिए रवाना होगी. 


इस विंटर शेड्यूल में यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी के साथ यात्रा का मौका मिलेगा, साथ ही बढ़ती विमान सेवाएं उत्तराखंड के पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा देंगी.


ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव के सांसद की संपत्ति कुर्क करने का आदेश, अब सपा MP ने दी सफाई