लखनऊ, एबीपी गंगा। बिजनौर में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई जज के सामने हत्यारोपी की गोली मारकर हत्या ने प्रदेश में अदालत परिसर की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए डीजीपी और गृह विभाग के मुखिया को तलब किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी, एसएसपी, आईजी और एडीजी को कोर्ट की सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किए हैं। डीजीपी की ओर से जारी किए गए निर्देश में अदालत परिसर की सुरक्षा, वकील, आरोपी और पैरवी करने वालों के आने जाने वाले रास्तों की सुरक्षा चाक-चौबंद करने के आदेश दिए गए।


कोर्ट परिसर में चेकिंग फ्रिस्किंग में आने वाली समस्या से निजात पाने के लिए जिला जज के साथ समन्वय बैठक कर हल निकालने का आदेश दिया गया है। कोर्ट परिसर में कोई भी प्राइवेट वाहन अंदर ना आने दिया जाए। कोर्ट के लॉकअप में बंदियों से मुलाकात करने वाले लोगों को लॉकअप से दूर रखा जाए। कोर्ट की सुरक्षा पर मॉकड्रिल करवाई जाए।


वहीं दूसरी ओर बिजनौर में हुई हत्या पर स्थानीय चौकी इंचार्ज समेत 18 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वही हाइकोर्ट के द्वारा पुलिस महानिदेशक और गृह विभाग के मुखिया को तलब करने के फरमान का अध्ययन किया जा रहा। अफसरों के कोर्ट में दिए जाने वाली रिपोर्ट तैयार करवाई जा रही है।