कानपुर कमिश्नरेट के 4 साल पूरे होने कानपुर पहुंचे डीजीपी प्रशांत कुमार, गिनाई उपलब्धियां
UP News: यूपी सरकार के 8 साल पूरा होने और यूपी पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था के 4 साल पूरा होने पर कानपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस, नेता और विधायक और स्थानीय कार्यकर्ता शामिल रहे.

UP News: सूबे की पुलिस के मुखिया डीजीपी प्रशांत कुमार सरकार के सफल आठ साल और यूपी पुलिस की कमिश्नरेट व्यवस्था को 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक साथ दो खुशियों को एक मंच पर साझा करने के लिए कानपुर पहुंचे. सरकार और कमिश्नरेट पुलिस की व्यवस्था की सफलता को लेकर सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधि और पुलिस ने एक साथ खुशी जाहिर की, जनता के बीच सरकार की उपलब्धियों को रखा गया. यूपी पुलिस की उपलब्धियां गिनाई गई, जनता से सलाह मांग कर व्यवस्थाओं में परिवर्तन का आश्वासन भी यूपी डीजीपी ने दिए.
कानपुर के बृजेंद्र स्वरूप पार्क में स्थापित स्पोर्ट्स हब में सरकार के आठ साल और यूपी पुलिस में कानपुर कमिश्नरेट व्यवस्था को चार साल पूरे होने की लिए प्रशांत कुमार ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर वर्तमान और भविष्य के लिए नई व्यवस्थाओं की उम्मीद जताई. इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों और पुलिस अधिकारियों के साथ भविष्य के रोड मैप के लिए चर्चा भी की गई.
कार्यक्रम में जनता के सवालों पर प्रशांत कुमार ने दिए जवाब
इस कार्यक्रम में जनता के सवालों को लेकर प्रशांत कुमार ने संतुष्टि भरे जवाब भी दिए. भविष्य में कौन कौन सी समस्याएं आम जनता के लिए खड़ी हो सकती है, उनसे कैसे निपटना है, कैसे बढ़ते हुए अपराध से जागरूक रहकर खुद को बचाना है, पुलिस अपराधियों और अपराध को लेकर बेहद सजग है. हर कदम पर जनता की हिफाजत को लेकर मुस्तैद है. नए नए बढ़ते हुए अपराध की तकनीक को क्रैक करने के लिए तमाम तरीके के नए प्रशिक्षण भी लिए जा रहे हैं. जिसे पुलिसिंग और भी ज्यादा हाईटेक होगी.
प्रशांत कुमार ने कहा कि अगर जनता की बेहतरी के लिए, कानून व्यवस्था को और भी ज्यादा अच्छा करने के लिए अगर किसी के पास कुछ सुझाव है तो वो हमें जरूर बताए. हम उस पर सोचेंगे और अमल में लाएंगे, क्योंकि हमारे देश और उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी जितनी सरकार और पुलिस की है, उतनी ही आपकी भी है. आप यहां के नागरिक हैं. ये देश और प्रदेश आपका भी है. इसकी बेहतरी के लिए अगर आप कुछ बेहतर सोच रखते हैं तो हमसे साझा कीजिए, यूपी पुलिस आपके लिए हमेशा तत्पर है.
कार्यक्रम में सरकार के कई मंत्री भी रहे शामिल
वहीं इस कार्यक्रम में सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधियों और लोकल बॉडी के बीजेपी नेताओं भी शामिल हुए, दो कार्यक्रमों को एक मंच पर कर जनता को सरकार और पुलिस की व्यवस्थाओं के लिए आश्वस्त किया गया. जनता से मांगे गए सुझावों की प्रक्रिया में बहुत से लोगों ने अपनी अपनी राय रखी, जिससे कानून व्यवस्था और भी अच्छा बनाया जा सकता है और डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी की बातों को बहुत ध्यान से सुना और समझा भी, और उसने पूरे कार्यक्रम में संवाद भी करते रहें.
यह भी पढ़ें- सौरभ हत्याकांड में पुलिस की ये लापरवाही पड़ सकती है भारी! इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच के आदेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

