Abbas Anasari News: उत्तर प्रदेश की चित्रकूट जेल (Chitrakoot Jail) में बंद अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) से उसकी पत्नी निकहत अंसारी (Nikhat Ansari) की प्राइवेट मुलाकात का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस (Police) की टीम को अब सम्मानित किया जाएगा. डीजीपी आज इस टीम को प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित करेंगे. सम्मानित होने वाले अधिकारियों में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय, CO एलआईयू अनुज कुमार मिश्रा, और चौकी इंचार्ज जेल श्याम देव सिंह शामिल हैं, जिन्हें डीजीपी द्वारा प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा.


मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चित्रकूट की रगौली जेल में बंद पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी से उसकी पत्नी निकहत अंसारी लगातार कई बार मिलने आती थी. दोनों अवैध तरीके से प्राइवेट रूम में मिलते थे. मुलाकातों का ये सिलसिला कई दिनों से चल रहा था. 


पति से जेल में अवैध तरीके से मिलती थी निकहत


अब्बास अंसारी और निकहत अंसारी के अवैध तरीके से मिलने की भनक जब जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्रा को लगी तो उन्होंने जेल में छापा मारकर दोनों को प्राइवेट रूम में पकड़ा था, ये कमरा जेल अधीक्षक के बगल में था. इस दौरान निकहत के पास से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई थी जिस पर पुलिस ने निकहत अंसारी और उसके ड्राइवर समेत सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. 


भंडाफोड़ करने वाले अधिकारी होंगे सम्मानित


अब्बास अंसारी और निकहत अंसारी के मिलन कांड का भंडाफोड़ होने पर अब डीजीपी द्वारा पुलिस अधिकारियों को 14 फरवरी मंगलवार को प्रशंसा चिन्ह से अलंकृत कर उनका सम्मान किया जाएगा. इनमें पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय, CO एलआईयू अनुज कुमार मिश्रा, और चौकी इंचार्ज जेल श्याम देव सिंह को प्रशंसा चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. यह कार्यक्रम आज दोपहर 2:00 बजे डीजीपी मुख्यालय के नवम तल स्थित कमेटी हॉल में आयोजित होगा, जहां यह चारों अधिकारियों को सम्मानित किए जाएंगे. इनके साथ डीएम अभिषेक आंनद को भी सम्मानित किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: आजम खान के बाद अब बेटे अब्दुल्ला के विधायक की सदस्यता होगी रद्द? जानिए वजह