Jaunpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जनसभा की. इस दौरान उनके साथ धनंजय सिंह नजर नहीं आए. धनंजय सिंह ने बीते मंगलवार ही भारतीय जनता पार्टी के समर्थन का ऐलान किया था. इतना ही नहीं उनकी पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह ने बुधवार शाम गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.
सिंह के करीबी सूत्रों ने बताया कि पीएम की रैली के दिन ही उनका एक कार्यक्रम तय था जिस वजह से वह लोग शामिल नहीं हो पाए. धनंजय सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद कहा था कि मैं भाजपा का साथ दूंगा. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हूं.
उन्होंने आगे कहा था कि मुझे पता है कि आज मेरे साथ जो लोग हैं, उनका झुकाव भाजपा की तरफ है. जनभावनाओं का सम्मान करते हुए हमने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है. आने वाले दिनों में मेरी पत्नी श्रीकला भाजपा ज्वाइन कर सकती हैं. अगर वह भाजपा में जाती हैं तो यह उनका निजी फैसला होगा, मुझे कोई ऐतराज नहीं है.
स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर अखिलेश का रिएक्शन मायावती को नहीं आया रास! कर दी बहुत बड़ी मांग
सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे-पीएम मोदी
बता दें बसपा ने नामांकन के आखिरी दिन श्रीकला से टिकट वापस ले लिया था. इसके बाद बीएसपी ने श्याम सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया गया था. इस पूरे घटनाक्रम पर दोनों पक्षों की राय अलग-अलग है. एक ओर जहां धनंजय सिंह का दावा रहा कि उनका टिकट काटा गया वहीं बसपा का कहना है कि पूर्व सांसद ने खुद फोन कर के चुनाव लड़ने से मना किया था. जौनपुर में 1 जून को मतदान होना है और 4 जून को मतगणना होनी है.
उधर, गुरुवार को जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि आपका ये प्यार, ये स्नेह दिखाता है कि यूपी में इंडी गठबंधन वालों के लिए एक सीट भी जीतना मुश्किल कर दिया है आप लोगों ने. 4 जून को जौनपुर में इतनी इमरती बंटेंगी कि सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे.