Lok Sabha Election 2024: धनंजय सिंह का बड़ा ऐलान, जानें सपा या BJP किसे करेंगे समर्थन?
UP Lok Sabha Election 2024: जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. इस ऐलान से पहले उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बैठक की थी.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में बीजेपी को राहत मिलती नजर आ रही है. जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. इससे पहले जौनपुर में धनंजय सिंह ने अपने समर्थकों से साथ बैठक की. करीब घंटे भर चली बैठक के बाद उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया.
दरअसल, जौनपुर में धनंजय सिंह ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान उन्होंने समर्थकों से पूछा कि बाबू सिंह कुशवाहा समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं और कृपा शंकर सिंह बीजेपी के उम्मीदवार हैं, इन दोनों में किसका नाम आपने सुना है? इसके बाद उन्होंने खुद ही कहा कि बाबू सिंह को कोई नहीं जानता है.
पूर्व सांसद ने समर्थकों से आगे कहा कि कृपा शंकर को फिर भी लोग जानते हैं. इसके बाद उन्होंने बीजेपी को समर्थन का ऐलान किया. अब जौनपुर में बीजेपी को धनंजय सिंह का समर्थन मिलने के बाद आगे की राह आसान हो सकती है. हालांकि इससे पहले समर्थकों के साथ बैठक की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर दी थी.
कहां हुई बैठक
तब उन्होंने लिखा था कि आप सभी ज़िम्मेदार साथियों को जन बैठक में सम्मिलित हो विचारों को रखने के लिए आमंत्रित करता हूं. यह बैठक जौनपुर के सिकरारा में आझुराय इंटर कॉलेज में शाम 5 बजे बुलाई गई थी. उन्होंने इससे पहले कहा था कि राजनीति में उतार चढाव लगा रहता है लेकिन लोकतंत्र में जनता का अपार स्नेह व समर्थन ही एक राजनेता की ताकत होती है.
धनंजय सिंह ने आगे लिखा था- मुझे मेरी जनता ने सदैव अपने हृदय से लगा कर रखा, भरोसा जताया है और मैं धनंजय कटिबद्ध हूं अपनी जनता के लिए कि मैं हर स्थिति परिस्थिति में उनके साथ खड़ा मिलूं. आप तनिक भी निराश ना होइएगा , जल्द ही आप सभी के साथ बैठकर सही फैसला लिया जाएगा जो जनमानस निहित होगा. हम आज अपने आराध्य प्रभु श्रीराम को स्मरण करते हुए प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर हमें जनता के हित में फैसला लेने की ताकत दे.