जौनपुर पहुंचने के बाद धनंजय सिंह ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- कहीं गलती से भी कानून...
Jaunpur Lok Sabha Chunav 2024 में धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह बसपा की उम्मीदवार हैं. बीते दिनों वह जेल से रिहा हुए हैं. इससे पहले वह उत्तराखंड गए थे.
![जौनपुर पहुंचने के बाद धनंजय सिंह ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- कहीं गलती से भी कानून... Dhananjay Singh first reaction after reaching Jaunpur Lok sabha seat जौनपुर पहुंचने के बाद धनंजय सिंह ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- कहीं गलती से भी कानून...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/237ba41c7d5fb2f5a7137d32d14114791714532467727899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश स्थित जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह गुरुवार को जौनपुर पहुंचे. जौनपुर पहुंचने के बाद धनंजय ने जनता से अपील की है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर धनंजय ने लिखा- नमस्ते जौनपुर मैं अपने शहर जौनपुर में आ गया हूं और आप सभी के अपार प्यार व जनसमर्थन से अभीभूत हूं लेकिन सनद रहे कि वक्त आचार संहिता का है , धारा 144 लागू है. कहीं जाने अंजाने में कानून का उल्लंघन ना हो जाए . हम आप की भावनाओं की कद्र करते हैं और आपसे दरख्वास्त करते हैं कि चुनाव नियमों का पालन करें .आपका धनंजय
इससे पहले धनंजय सिंह ने जेल से निकलकर पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, "फर्जी मुकदमे में सजा हुई थी. 2020 में मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा दायर किया गया था. माननीय उच्च न्यायालय ने मुझे जमानत दी है. मेरी पत्नी बसपा से जौनपुर सीट पर चुनाव लड़ रही हैं. मैं यहां से सीधा जौनपुर अपने क्षेत्र में जाऊंगा और उनके लिए प्रचार करूंगा."
उन्होंने निष्पक्ष चुनाव के सवाल पर कहा कि यह समय बताएगा. इससे अधिक धनंजय कुछ नहीं बोले और सीधे गाड़ी में बैठकर जौनपुर के लिए रवाना हो गए.
सिक्योरिटी बैरक में रखे गए थे धनंजय
पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बरेली सेंट्रल जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया था. उसी दिन धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी, लेकिन सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.
लोकसभा चुनाव में धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला बसपा से चुनाव मैदान में हैं. भाजपा ने कृपा शंकर को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा इंडिया गठबंधन से ताल ठोक रहे हैं. यहां पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार बन रहे हैं.
Dhananjay Singh: जेल से रिहाई के बाद घर नहीं गए धनंजय सिंह, यहां लगाई हाजिरी, सामने आईं तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)