Dhananjay Singh News: जौनपुर और मछली शहर के चुनावी संग्राम में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने वाले जौनपुर केपूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह के फैसले को लेकर अहम टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि राजा भैया की अपनी राजनीति है. वो बीजेपी से नाराज़ नहीं है लेकिन अपनी पार्टी की राजनीति करते है. राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के साथ थे. बीजेपी से कोई बात नहीं बनी होगी इसलिए साथ नहीं है.
अपने चुनाव न लड़ पाने पर धनंजय सिंह ने कहगा कि कन्विक्शन की वजह से मैं चुनाव नहीं लड़ पाया. हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली. पत्नी श्रीकला को BSP ने संपर्क किया. जेल में मुझे ख़बर मिलती थी की टिकट कटेगा. पत्नी ने निर्दलीय चुनाव नहीं पार्टी से लड़ना चाहती थी. पूर्व सांसद ने कहा कि बसपा में परिवर्तन और नया नेतृत्व दिख रहा था. आकाश आनंद के आने के बाद पार्टी में जान आई थी लेकिन देखिए उनका भी क्या हुआ.
सजा पर रोक लेकिन आजम खान जेल में ही रहेंगे, पत्नी तंजीम की हो जाएगी रिहाई, अब्दुल्ला का क्या होगा?
ठाकुर समाज की नाराजगी पर भी बोले धनंजय
ठाकुर समाज की नाराजगी के सवाल पर धनंजय ने कहा कि समाज पॉलिटिकल पार्टी से नहीं एक दो नेताओं के बयान से नाराज़ है. किसी भी जाति पर किसी भी नेता की बचना पड़ेगा. जाति को हिंदुस्तान से नहीं निकाल सकता.
उन्होंने दावा किया कि जौनपुर की दोनों सीट अच्छे अंतर से जीतेंगे. कृपाशंकर सिंह राजनीति रूप से बाहरी है यहाँ से आते जाते रहते है. कार्यक्रम में शामिल होते है. RSS और बीजेपी से जुड़े एक सवाल पर धनंजय ने कहा कि संघ और बीजेपी अलग अलग है.संघ एक सामाजिक संगठन है.देश में शानदार काम करता है.
उन्होंने कहा कि जौनपुर में बीजेपी के साथ खट्टा मीठा रिश्ता चलता रहता है.कभी वो हमारे साथ कभी वो हमारे साथ.क्षति नहीं करते.बीजेपी ऐसा दल है देश का विकास करती है.अटल जी की सरकार का काम हमने देखा था। समाज के सभी वर्गों की भागीदारी बीजेपी समान रूप से करती है.बीजेपी इसलिए आज सफल है. (कुंवर मृत्युंजय सिंह का इनपुट)