Dhananjay Singh: 33 साल के इतिहास में धनंजय सिंह को पहली बार हुई सजा, जानें- क्या है वो मामला
मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने धनंजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया था, हालांकि बाद में जमानत मिल गई. पुलिस ने रिपोर्ट न्यायालय में प्रेषित किया था.
![Dhananjay Singh: 33 साल के इतिहास में धनंजय सिंह को पहली बार हुई सजा, जानें- क्या है वो मामला Dhananjay Singh jaunpur was sentenced for the first time in 33 years of history know here all about it Dhananjay Singh: 33 साल के इतिहास में धनंजय सिंह को पहली बार हुई सजा, जानें- क्या है वो मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/ef2e461ac1fc8a61f37b5bbe50a47e241709723227217369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhananjay Singh News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर की एक अदालत ने मंगलवार को नमामि गंगे प्रोजेक्ट के एक मैनेजर के अपहरण मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके एक सहयोगी को दोषी करार दिया. इस मामले में बुधवार को सुनवाई हुई. अदालत ने फैसला सुनाते हुए उन्हें सात साल की सजा दी और 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. इसके बाद अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया.
इससे पहले मंगलवार को अपर सत्र न्यायाधीश शरद त्रिपाठी द्वारा मंगलवार को दोषी करार दिया गया था. 33 साल में पहली बार है जब धनंजय सिंह किसी मामले में दोषी करार दिए गए और उन्हें सजा हुई. धनंजय पर पहली बार 33 साल पहले
एक अधिवक्ता ने बताया कि मुजफ्फरनगर निवासी जौनपुर के नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने 10 मई 2020 को लाइन बाजार थाने में अपहरण, रंगदारी मांगने व अन्य धाराओं में धनंजय सिंह व उनके साथी संतोष विक्रम पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
UP News: धनंजय सिंह के चुनावी करियर पर लगा फुलस्टॉप! अब चुनावी मैदान में उतरेंगी पत्नी?
'इनकार करने पर धमकी देते हुए रंगदारी मांगी'
उन्होंने कहा था कि संतोष विक्रम दो साथियों के साथ वादी का अपहरण कर पूर्व सांसद के आवास पर ले गया. वहां धनंजय सिंह ने वादी को कम गुणवत्ता वाली सामग्री की आपूर्ति करने के लिए दबाव बनाया. इनकार करने पर धमकी देते हुए रंगदारी मांगी.
मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने धनंजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया था, हालांकि बाद में जमानत मिल गई. पुलिस ने रिपोर्ट न्यायालय में प्रेषित किया था.
मंगलवार को मामले में सुनवाई करते हुए न्यायालय ने दोनों को दोषी करार दिया. लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बड़ा झटका लगा है.
धनंजय सिंह 2024 में जौनपुर लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहे थे. 2 मार्च को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इससे जुड़ा पोस्ट शेयर भी किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)