UP News: पूर्व सांसद धनंजय सिंह दोषी करार, जानें क्या था पूरा मामला
Dhananjay Singh News: पूर्व सांसद धनंजय सिंह की सजा पर सुनवाई कल बुधवार (6 मार्च) को होगी. कोर्ट ने यह फैसला 4 साल पुराने अपहरण के मामले में सुनाया है.
Dhananjay Singh Sentenced: जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह व सहयोगी संतोष विक्रम को अपहरण और रंगदारी मामले में अपर सत्र न्यायाधीश शरद त्रिपाठी द्वारा दोषी करार ठहराया गया है. वहीं सजा पर सुनवाई बुधवार (6 मार्च) को होगी. कोर्ट ने यह फैसला 4 साल पुराने मामले में सुनाया है. पूर्व सांसद धनंजय सिंह को एसटीपी के प्रोजेक्ट मैनेजर को धमकी व अपहरण के मामले में दोषी करार दिया गया है. पुलिस ने पूर्व सांसद को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.
बता दें कि मुजफ्फरनगर निवासी नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने 10 मई 2020 को लाइन बाजार थाने में अपहरण रंगदारी व अन्य धाराओं में धनंजय व उनके साथी विक्रम पर प्राथमिकी दर्ज कराया था. संतोष विक्रम दो साथियों के साथ वादी का अपहरण कर पूर्व सांसद के आवास पर ले गए, वहां धनंजय सिंह पिस्टल लेकर आए और गालियां देते हुए वादी को कम गुणवत्ता वाली सामग्री की आपूर्ति करने के लिए दबाव बनाए. वहीं इनकार करने पर धमकी देते हुए रंगदारी मांगा.
वहीं इस मामले में एफआइआर दर्ज की गई थी और इसके बाद पूर्व सांसद गिरफ्तार हुए और बाद में जमानत हो गई थी. जिसे पुलिस ने न्यायालय में पेश किया था. बता दें कि जौनपुर से चुनाव लड़ने की ताल ठोक रहे पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर कानून का शिकंजा कसा गया है, अपहरण और रंगदारी मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट अब फैसला कल सुनाएगी.
जौनपुर से इस समय बसपा के श्याम सिंह सांसद हैं, साल 2019 के चुनाव में बीजेपी के कृष्ण प्रताप सिंह को श्याम सिंह यादव ने हराया था. अब बीजेपी ने आगामी चुनाव के लिए कृपाशंकर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. अब देखना ये है कि इंडिया गठबंधन में यह सीट सपा के पास है और इस सीट पर सपा किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी.