Dhananjay Singh News: अपहरण और रंगदारी मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है. जिसके बाद उनके समर्थकों में काफी रोष देखने को मिल रहा है. जिसे लेकर धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने उनके समर्थकों से संयम और धैर्य बनाए रखने की अपील की है.


धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने एक्स पर लिखा, 'आप सभी से एक अपील...हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं लेकिन, फैसला न्यायपालिका ने दिया है जिसका हमें सम्मान करना‌ चाहिए व साथ ही साथ अपने नेता श्री धनंजय जी का अनुसरण करते हुए किसी भी नेता अथवा दल के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपके नेता के व्यक्तित्व पर दुष्प्रभाव पड़ेगा.'



सात साल की सजा और दो लाख रुपये का जुर्माना
उन्होंने आगे लिखा,'आपके नेता ने बड़ी सूचिता की राजनीति की है, कभी किसी भी दल अथवा नेता के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया, कृपया आप भी संयम बनाएं, धैर्य से काम लें. आपके नेता को आपके सहानुभूति की जरूरत है. उम्मीद करती हूं कि आप मेरी बातों पर अमल करेंगे.


UP में लगेगा दिग्गजों का मेला, एक मंच पर दिखेंगे JP नड्डा और सीएम योगी समेत कई राज्यों के कद्दावर नेता


दरअसल जौनपुर की अदालत ने बुधवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह को नमामि गंगे प्रोजेक्ट के मैनेजर के अपहरण और धमकी देने के मामले में सात साल की सजा और दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. सजा सुनाने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. 


धनंजय सिंह पूर्वांचल के बड़े नेताओं में आते हैं. वो कई बार यहाँ से विधायक रह चुके हैं और साल 2004 में सांसद भी रह चुके हैं. धनंजय सिंह के 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने की ख़बरें थी लेकिन, कोर्ट से सजा मिलने के बाद अब वो ऐसा नहीं कर पाएंगे. हालांकि, वो इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देने की तैयारी भी कर रहे हैं. 


एक चर्चा ये भी है कि धनंजय सिंह अगर चुनाव नहीं लड़ पाते हैं तो वो अपनी पत्नी श्रीकला रेड्डी को मैदान में उतार सकते हैं. श्रीकला रेड्डी भी राजनीति में सक्रिय हैं. मौजूदा समय में वो जौनपुर की जिला पंचायत सदस्य हैं.