Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में अब अंतिम चरण का चुनाव प्रचार पूरे जोर-शोर से चल रहा है. अब अंतिम चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने में करीब 48 घंटे का वक्त बचा हुआ है. ऐसे हर राजनीति दल अपनी ओर से हर दांव चल रहे हैं. अंतिम चरण के चुनाव के बीच अब एक बार फिर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है.


दोनों नेताओं के बीच यह सियासी मुलाकात वाराणसी में हुई है. दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में चुनाव प्रचार के लिए अमित शाह पहुंचे हुए हैं. इस दौरान बीजेपी के लिए समर्थन का ऐलान कर चुके धनंजय सिंह की पत्नी पत्नी श्रीकला सिंह ने अमित शाह से मुलाकात की है. इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है.



इस तस्वीर को शेयर करते हुए श्रीकला ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'वाराणसी में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार-प्रसार के दौरान कुशल नेतृत्वकर्ता आदरणीय गृहमंत्री अमित शाह से चुनाव को लेकर चर्चा.' सूत्रों की मानें तो इन दोनों नेताओं के बीच आगे की रणनीति पर चर्चा हुई है.


आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा की आज हो सकती है रिहाई, चार दिन पहले हाईकोर्ट ने दी थी जमानत


बीजेपी में शामिल हुई थीं श्रीकला
इससे पहले बीते 15 मई को ही दोनों के बीच मुलाकात हुई थी. इसके बाद श्रीकला सिंह के बीजेपी में शामिल होने का दावा किया गया था. गौरतलब है कि इस चुनाव में बीएसपी ने श्रीकला सिंह को उम्मीदवार बनाया था. लेकिन बाद में बीएसपी ने जौनपुर से अपना उम्मीदवार बदल दिया.


बता दें कि जौनपुर सीट पर बीते 25 मई को छठे चरण के दौरान वोटिंग हुई थी. इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री बाबू लाल कुशवाहा को टिकट दिया है. जबकि बीएसपी ने वर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर तीनों पर पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर है.