साल के बड़े त्योहारों में से एक दीपावली नजदीक आ गई है. दीवाली के दो दिन पहले मनाया जाने वाला धनतेरस आज है. भगवान धनवंतरी की पूजा का ये दिन लोगों के लिए शॉपिंग का अच्छा मौका होता है. अधिकतर लोग इस मौके पर अपनी क्षमता के हिसाब से खरीदारी करते हैं. कोई सोना-चांदी खरीदता है तो कोई बर्तन तो कोई गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति. जानते हैं इस मौके पर जब खरीदारी करने जाएं तो क्या जरूर लें और क्या लेने से बचें.


सोना, चांदी, तांबा और पीतल –


आज के दिन चांदी खरीदने को विशेष महत्व दिया जाता है. चांदी के सिक्के से लेकर बर्तन तक आप कुछ भी ले सकते हैं. इसके अलावा अपनी क्षमतानुसार सोना, तांबा और पीतल भी खरीद सकते हैं. तांबे में आप पानी की बोतलें या कलश ले सकते हैं. पीतल खरीदने की बात हो तो इसके दिए और गणेश-लक्ष्मी की मूर्ती ले सकते हैं. इसके अलावा पीतल के शोपीस भी ले सकते हैं.


जब घर लाएं बर्तन –


इस मौके पर कई लोग बर्तन खरीदते हैं. ऐसे में लोहे के बर्तन न लें तो बेहतर होगा. इस बात का भी ध्यान रखें कि बर्तन खरीदने के बाद उसे भरकर ही घर में प्रवेश करें. खाली बर्तन लेकर न आएं. आप शगुन के लिए कुछ भी थोड़ा सा उसमें डाल दें जैसे अक्षत.


गोमती चक्र और कौड़ी –


इस मौके पर गोमती चक्र भी खरीद सकते हैं. धनतेरस के मौके पर गोमती चक्र और कौड़ी खरीदना शुभ माना जाता है. गोमती चक्र के लिए कहते हैं कि 11 गोमती चक्र खरीदकर इन्हें पीले कपड़े में बांधकर अपने लॉकर या जहां भी आप अपना पैसा रखते हों, वहां रखें.


कौड़ी भी कम से कम पांच लें और पूजा करने के बाद इन्हें लाल कपड़े में बांधकर अपने लॉकर में रखें. ऐसा करना शुभ माना जाता है.


झाड़ू जरूर लें –


आज के दिन जहां सोना, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसी बड़ी चीजें खरीदना शुभ है वहीं झाड़ू जरूर खरीदें. कहते हैं इससे घर की परेशानियां बाहर होती हैं.


ये न खरीदें –


आज के दिन कोशिश करें कि कोई भी धार वाला सामान जैसे चाकू, कैंची, पिन आदि न लें. इसके साथ ही लोहे और एल्यूमिनियम के बर्तन भी न खरीदें. कांच और सिरेमिक का सामान भी आज नहीं लेना है. इसके साथ ही काले रंग का कोई सामान और प्लास्टिक से बना सामाना लेने से भी आज के दिन बचें.


यह भी पढ़ें:


Dhanteras 2021: धनतेरस पर सोना खरीदने का है प्लान, जानें कैसे करें शुद्धता की पहचान 


Dhanteras 2021: धनतेरस का त्योहार आज, जानें ये दिन क्यों है खास