Dhanteras 2023 Muhurta: नवंबर आते ही देशभर के ज्यादातर हिस्सों में त्योहारी सीजन शुरू हो गया है. इसके साथ ही लोगों के बीच दीपावली और धनतेरस को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है. जिसके चलते इन दिनों बाजारों की रौनक देखते बन रही है. वहीं धनतेरस के मौके पर सोना और चांदी खरीदने वालों की भीड़ बाजारों का रुख कर रही है. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि धनतेरस के मौके पर उत्तरा प्रदेश में कहां किफायती दाम में सोने और चांदी की खरीदारी की जा सकती है.


दरअसल दीपावली से ठीक पहले धनतेरस के दिन सोना और चांदी की शॉपिंग करने वालों की संख्या में अचानक बढ़ोत्तरी दर्ज की जाती है. फिलहाल इस बीच सोना और चांदी की खरीदारी करने वालों के लिए खुशखबरी आई है. गुरुवार के दिन  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना और चांदी दोनों में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि धनतेरस के मौके पर शुक्रवार को त्योहारी सीजन में सोने और चांदी के दाम में गिरावट आ सकती है.


लखनऊ में 62 हजार से पार सोने के दाम


फिलहाल धनतेरस के दिन ज्यादातर लोग शुभ मुहूर्त में सोने और चांदी की खरीदारी करना शुभ मानते हैं. ऐसे में शुक्रवार को धनतेरस के मौके पर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से शुभ मुहुर्त शुरू हो रहा है. जिस दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में सोना और चांदी खरीदने वालों की भीड़ बाजारों में देखी जाएगी. आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ में आज चांदी का रेट 732 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं सोना 62 हजार 15 रुपए प्रति दस ग्राम मिल रहा है.


प्रयागराज में 58 हजार में मिल रहा सोना


राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले नोएडा की बात करें तो यहां आज सोने और चांदी के दाम में तेजी देखी गई है. जहां 22 कैरेट सोना 62 हजार 295 रुपए प्रति 10 ग्राम और 732 रुपए प्रति 10 ग्राम चांदी का रेट चल रहा है. वहीं वाराणसी में चांदी 680 रुपए प्रति 10 ग्राम और 20 कैरट सोना 55 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरट सोना 58 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं प्रयागराज की बात की जाए तो यहां 24 कैरेट सोना का दाम 58,240 रुपए प्रति 10 ग्राम है और चांदी 762 रुपए प्रति 10 ग्राम मिल रही है.


यह भी पढ़ेंः 
Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कोर्ट में किया सरेंडर, सुनवाई के बाद मिली जमानत