Dhanteras 2024: धनतेरस पर हो रही जमकर खरीददारी, सोना-चांदी की खरीददारी पर दिखा महंगाई का असर
Agra News: धनतेरस के साथ पांच दिवसीय दिवाली उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. आगरा के बाजार में त्यौहार की दिखाई दी. लोग बाजार पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि सर्राफा बाजार में महंगाई का असर दिखा.
Dhanteras 2024: पांच दिवसीय दीपावली उत्सव की आज से शुरुआत हो गई है. आज धनतेरस का त्यौहार है जिस पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. पांच दिवसीय दीपावली के त्योहार पर आगरा के बाजारों में रौनक नजर आ रही है, बाजार ग्राहकों से गुलजार है. ज्वेलरी का मार्केट हो इलेक्ट्रॉनिक मार्केट कपड़ा मार्केट बर्तन मार्केट या अन्य बाजार सभी ओर दिवाली की रौनक नजर आ रही है. हालांकि महंगाई के इस दौर में भी ग्राहक भी जमकर खरीददारी कर रहे है. सोने चांदी के दाम आसमान को छू रहे हैं इसके बाद भी ग्राहक खरीददारी करने में कमी बाकी नहीं रख रहे.
दीपावली के पावन पर्व पर खरीददारी को शुभ माना जाता है. लोग अपनी जरूरत के अनुसार बाजारों में पहुंच रहे हैं और खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं. धनतेरस पर सोना चांदी बर्तन वाहन खरीदना शुभ माना जाता है. यही वजह है कि बाजार में लोग पहुंच रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं. सर्राफा बाजार में भी रौनक नजर आ रही है. धनतेरस पर लोग सोने चांदी के बने लक्ष्मी गणेश की मूर्ति और सोने और चांदी के सिक्के की खरीदारी कर रहे हैं.
इलेक्ट्रॉनिक आईटमों की खासी डिमांड
तो वही इलेक्ट्रॉनिक मार्केट भी पीछे नहीं है. फ्रिज एलईडी सहित उन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की खरीदारी की जा रही है. साथ ही बर्तन का खरीदना शुभ माना जाता है जिसको लेकर बर्तन बाजारों में ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है. रसोई में प्रयोग होने वाले बर्तन हो या फिर पूजा घर के लिए पीतल या स्टील की सामग्री हो उसकी लोग खरीदारी कर रहे हैं. कपड़ा बाजार भी त्योहार पर गुलजार है. नए कपड़े खरीदना भी त्यौहार पर शुभ होता है. दिवाली के त्योहार पर लोग नए कपड़े पहनते हैं.
ये भी पढ़ें: दीपावली के बीच यूपी के इस जिले में बंद किए 17 रास्ते, कॉलोनियों में रहने वालों के नाम पुलिस ने किए नोट, जानें- वजह