Dhanteras 2024: धनतेरस पर खरीदारी करने उमड़ा जनसैलाब, सोने-चांदी की भारी डिमांड
Dhanteras 2024 in Uttarakhand: दीपावली से पहले धनतेरस पर उत्तराखंड के बाजारों में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. फेस्टिव सीजन को देखते हुए प्रशासन सुरक्ष व्यवस्था के कड़े इंताजम किए हैं.
Udham Singh Nagar News Today: दीपावली और धनतेरस के अवसर पर उत्तराखंड के बाजारों में रौनक लौट आईं हैं. प्रदेश के उधम सिंह नगर जनपद में शहरी और ग्रामीण चौराहों पर व्यापारी स्टॉल लगाकर पूजा पाठ और सजावट के सामान की बिक्री कर रहे हैं. ग्राहक बाजार में बड़ी संख्या में खरीदारी करने के लिए पहुंचने लगे हैं. बाजार में ग्राहकों के पहुंचने से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं.
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर, काशीपुर, बाजपुर, जसपुर, गदरपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा, पंतनगर और शक्ति फार्म क्षेत्र में दीपावली और धनतेरस के अवसर पर बाजारों में देवी देवताओं की मूर्ति, लाइट्स के स्टॉल, पूजा पाठ की सामग्री, बर्तनों और सजावट के सामान के स्टॉल जगह-जगह पर लगे हैं.
धनतेरस के अवसर पर सोने चांदी, बर्तनों, इलेक्ट्रॉनिक शोरूम और मोबाइल फोन शोरूम ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. ग्राहक बड़ी संख्या में बाजार में पहुंचकर इन दुकानों से खरीदारी कर रहे हैं. इस मौके पर सुरक्षा को देखते हुए जगह-जगह पुलिस तैनाती की गई है, ताकि व्यापारी सरलता से व्यापार कर सकें और यातायात व्यवस्था भी प्रभावित न हो.
सोने-चांदी के आइटम की बढ़ी मांग
धनतेरस के दिन सोने और चांदी की खरीदारी को काफी शुभ माना जाता है इसलिए इस दिन ग्राहक बड़ी संख्या में सर्राफा व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर खरीदारी करते हैं. इस साल ग्राहकों की पहली पसंद मां लक्ष्मी गणेश जी की प्रतिमा, मां लक्ष्मी गणेश जी वाले चांदी सोने के सिक्के, पायल, सोने की चैन की खरीदारी कर रहे हैं.
सर्राफा व्यापारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि इस साल सोने और चांदी के रेट में तेजी होने के बावजूद ग्राहकों में खरीदने का उत्साह देखने को मिल रहा है, हमें उम्मीद है कि इस साल कारोबार पिछले साल की तुलना में अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि ग्राहकों ने 10-15 दिन पहले से ही अपने ऑर्डर देना शुरू कर दिए थे.
ग्राहकों की पहली पसंद बने ये आइटम
धनतेरस के अवसर पर बर्तनों की खूब बिक्री होती है. ग्राहक इस दिन बड़ी संख्या में बर्तनों की खरीदारी करने के बाजार में पहुंचते हैं. इस बार ग्राहक बर्तनों की दुकान से पूजा की थाली, तांबे का लोटा, घंटी, चम्मच, कटोरी और ग्लास ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं.
(ऊधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Watch: मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा का दावा- 'नेताजी होते तो शायद सपा का BJP में विलय हो जाता'