प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। धनतेरस पर खरीददारों की भीड़ से गुलजार हैं संगम नगरी प्रयागराज के बाजार। धनतेरस पर बाजारों में महंगाई और मंदी का कोई असर नहीं दिख रहा है और लोग दिल खोलकर खरीददारी करने में जुटे हुए हैं।


खरीददारों की भारी भीड़ से बाज़ारों में खासी चहल-पहल है। चौक और दूसरे बाजारों में तो तिल रखने तक की जगह नहीं है। भीड़ और बाजार का रुख देखकर व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं। कारोबारियों के मुताबिक महंगाई के बावजूद इस धनतेरस पर लक्ष्मी उन पर खासी मेहरबान नजर आ रही हैं।



प्रयागराज में सुबह से ही हो रही धनतेरस की खरीददारी में कोई सोने-चांदी के गहने खरीद रहा है तो कोई दीप और पूजा के लिए गणेश-लक्ष्मी। सजावट के सामान भी खूब बिक रहे हैं तो सबसे ज्यादा डिमांड पूजा से जुड़े सामानों की है। इसके साथ ही दो और चार पहिया वाहनों की भी जमकर खरीददारी हो रही है। इस बार गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों वाले सिक्के व दूसरे सामान ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं तो मेटल से तैयार ईको फ्रेंडली मूर्तियां भी खूब बिक रही हैं।


माना जा रहा था कि महंगाई की मार के चलते बाजार में इस बार उतनी चहल-पहल शायद न नजर आये लेकिन रात से ही उमड़ने वाली भीड़ और रिकॉर्ड बिक्री ने व्यापरियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है। लोगों का कहना है कि महंगाई ने उनके घर का बजट तो जरूर बिगाड़ रखा है लेकिन धनतेरस और दीपावली के मौके पर लक्ष्मी को अपने घर आने का न्यौता देने के शगुन में वह महंगाई को कतई आड़े नहीं देंगे।



धनतेरस पर प्रयागराज में करीब सवा दो अरब रूपये से ज़्यादा का कारोबार होने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन बाज़ार का रुख देखकर लगता है खरीददारी का यह आंकड़ा तीन अरब के करीब तक पहुंच सकता है।