Dhanteras 2023: देशभर में धनतेरस पर्व को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में वाराणसी में भी सोना चांदी आभूषण और बर्तन खरीदने के लिए लोग खासा उत्साहित देखे जा रहे हैं लेकिन इस बार वाराणसी में धनतेरस के अवसर पर विशेष प्रकार के आभूषण और सोने चांदी की वस्तु खरीदने को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. इसी कड़ी में एबीपी लाइव में पूर्वांचल के सबसे बड़े सर्राफा बाजार कोदई की चौकी स्थित आभूषण रत्न के दुकान से एक स्पेशल रिपोर्ट तैयार की है.


दुकानदार अनिकेत कुमार गुप्ता ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि इस बार धनतेरस पर ग्राहकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. वहीं मार्केट में इस बार चांदी की राम दरबार झांकी और प्रभु राम की आकृति वाले चांदी के सिक्कों की विशेष मांग है. यह ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रही है. आर्थिक रूप से भी दीपोत्सव और धनतेरस पर्व काफी महत्वपूर्ण है और इस बार चांदी सोना और अन्य रत्न को खरीदने के लिए लोगों में अधिक उत्सुकता देखी जा रही है. 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए प्रभु श्री राम की झांकी से जुड़े आभूषण और वस्तुओं को खरीदने के लिए लोग अधिक संख्या में आ रहे हैं.


धनतेरस को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़


इसके अलावा मूलत अयोध्या की रहने वाली सोनिका गुप्ता ने भी बातचीत के दौरान बताया कि इस बार 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. जिसको लेकर हम सभी सनातन संस्कृति को मानने वाले लोग उत्साहित हैं और प्रभु राम की आकृति वाले सिक्के और चांदी के राम दरबार झांकी को खरीदना चाहते हैं. इन खास सिक्कों को हम दूसरों को भी भेंट करेंगे. दरअसल आपको बता दें कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है. ऐसे में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले लोग सोने चांदी का आभूषण खरीदने के लिए बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. 


श्री राम की आकृति वाले चांदी के सिक्कों की मांग


दरअसल, धनतेरस पर्व में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में बाजार में काफी हलचल देखी जा रही है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. वाराणसी में के सर्राफा बाजार कोदई में भी काफी भीड़ देखी जा रही है. लोग धनतेरस को लोग जोरों से तैयारियां कर रहे हैं. इस बीच वाराणसी के एक दुकानदार ने बताया कि धनतेरस के मौके पर ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं बाजार में सोने और चांदी की काफी मांग है. इसके साथ ही बाजार में श्री राम की आकृति वाले चांदी के सिक्कों की खासतौर पर मांग है. 


ये भी पढ़ें: Ashutosh Gopal Tandon: सीएम योगी, अखिलेश यादव ने आशुतोष टंडन के निधन पर जताया दुख, बोले- जनप्रिय नेता के रूप में याद किए जाएंगे