कानपुर, एबीपी गंगा। देश की सेना को और मजबूत बनाने के लिये सरकार एक कदम और आगे बढ़ी है। दुश्मन को हमारे सैनिकों द्वारा मुंहतोड़ जवाब देने के लिये कानपुर की फील्ड गन फैक्ट्री ने बोफोर्स तोप से ज्यादा दूर तक मार करने वाली धनुष तोप तैयार की है। इस तोप की सबसे खास बात है कि यह पूरी तरह से 'मेक इन इंडिया' प्रोजेक्ट के तहत बनी है, और पूरी तरह से स्वदेशी है। धनुष तोप की मारक क्षमता 38 किलोमीटर है।
कारगिल में अपना लोहा मनवाने वाली बोफोर्स तोप जिसकी मारक क्षमता 28 किलोमीटर की थी अब इससे ज्यादा 38 किलोमीटर की दूरी पर दुश्मनों पर गोला फेंकने का काम 'धनुष' करेगी। धनुष का बैरल कानपुर फील्ड गन फैक्ट्री में तैयार हुआ है और अब ये जबलपुर जाएगी और कैरेज में फिट कर सेना को सौंपी जाएगी।
धनुष की खासियत
फील्ड गन फैक्ट्री के जीएम अनिल कुमार ने बताया कि धनुष का बैरल आठ मीटर का है जिसकी वजह से इसकी मारक क्षमता 38 किलोमीटर की है। वही इससे पहले बोफोर्स का बैरल सात मीटर का था जिसकी मारक क्षमता 28 किलोमीटर की थी। वही धनुष की सटीक मारक क्षमता बोफोर्स से ज्यादा है और ये तोप हर मौसम और हर परिस्थितियों में अच्छा काम करेगी।
धनुष का वजन बोफोर्स से 700 किलो ज्यादा है। बोफोर्स का सिस्टम मैनुअल है जबकि धनुष का फायर कंट्रोल सिस्टम कम्प्यूटर ऑपरेटेड है। बोफोर्स के डे नाइट कैमरे की तुलना में इसमें डे कैमरा, नाइट कैमरा, लेजर रेंज फाइंडर आदि है। धनुष की गन को किसी भी तोप के मुकाबले ज्यादा घुमाया जा सकता है। इलेक्ट्रानिक साइटिंग सिस्टम के अलावा डे एंड नाइट साइट पर आधारित व आर्डिनेंस फैक्ट्री देहरादून द्वारा विकसित सिस्टम लगा हुआ है।