Dharam Pal Singh Comment On Akhilesh Yadav: योगी सरकार में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharam Pal Singh) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि हमें गोबर नहीं इत्र चाहिए. धर्मपाल सिंह ने अखिलेश को जवाब देते हुए कहा कि इत्र से पेट से नहीं भरेगा. इत्र फैशन की चीज़ है. पेट गाय के गोबर से ही भरेगा. उन्होंने कहा कि आज हमारी देसी गाय खत्म हो रही है. उन्होंने कहा कि गाय का गोबर बहुत उपयोगी और जीवनदायिनी है. देसी गाय का दूध, गोबर, गौमूत्र, दही, घी अमृत होता है. 


अखिलेश यादव पर पलटवार


कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि हमारे यहां किसी षड्यंत्र के तहत देसी गाय को छोड़ा जा रहा है जबकि ऑस्ट्रेलिया हमसे देसी गाय मांगकर ले गया. देसी गाय में दूध नहीं अमृत होता है. गाय के गोबर में लक्ष्मी होती है. गाय के मूत्र में गंगा मैया का वास होता है. गाय का गोबर बहुत ही उपयोगी है, इसी दौरान उसे सवाल किया गया कि गौशालाओ में सरकार द्वारा गौवंश की 30 रुपये खुराक और इंसान की 200 रुपये खुराक है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हम गौशालाओं को आत्म निर्भर बना रहे हैं. सरकारी धन से गौशालाएं नहीं चल सकती है. अभी दान देने के लिए लोगो से अपील की गई है, जिससे लोग गौशाला से जुड़े. रही बात 30 रुपये की तो अगर उसे बढ़ाकर 50 भी कर दिया जाएगा तो भी समस्या बनी रहेगी. 


दंगाईयों पर क्या बोले मंत्री जी
शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में हुए बवाल को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि योगी सरकार में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है. योगी जी के पास दो बुलडोजर है एक विकास करता है दूसरा विनाश करता है. विनाश करने वाला बुलडोजर उनके लिए जो कानून को हाथ में लेकर समाज को परेशान करने का काम करेगा. जो गरीब की या सरकारी जमीनों पर कब्ज़ा करेगा उसके लिए है. योगी सरकार की प्राथमिकता विकास और अपराधियों का सफाया करना है.


हर घर जल योजना पर जवाब
हर घर नल योजना की समीक्षा पर उन्होंने कहा कि जिले में योजना की प्रगति अच्छी नहीं है. अभी 50 प्रतिशत तक काम नहीं हुआ है. जून में काम करने का आश्वासन दिया है. विधानसभा चुनाव में एक मुद्दा निराश्रति गोवंशों का था. निस्राश्रित गौवंशो को इसी साल 2022 तक किसानों के खेतो से सड़कों से नजर नहीं आएंगे. उन्हें गौशालाओं में सुरक्षित रखा जाएगा. इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया है. जिलों में गौचर भूमियां है उनको चिन्हित कर कब्ज़ा मुक्त करवा कर इनपर चारा लगवाएं.


Prayagraj Violence पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बड़ा बयान, कहा- इस वजह से हो रही हिंसा


योगी सरकार के बजट की तारीफ
धर्मपाल सिंह ने योगी सरकार के बजट की भी तारीफ की और कहा कि ये बजट किसानों को समृद्धि देने वाली बजट है क्योंकि खेती अच्छी है तो किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. अच्छी जीडीपी को नापने का पैमाना कृषि है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने एक कानून बनाया है जो किसान अपने गौवंशों को छोड़ेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मुकदमा दर्ज होगा जुर्माना भी लगाया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: महान दल के गठबंधन तोड़ने से अखिलेश यादव नाराज, गिफ्ट की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी ली वापस