UP News: उत्तर प्रदेश में मदरसों के हो रहे सर्वे में 8000 से अधिक मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं. हालांकि अभी तक 15 जिलों से सर्वे की रिपोर्ट नहीं आ सकी है. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharampal Singh) का कहना है कि सर्वे पूरा होने के बाद इन गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


दरअसल, योगी सरकार में अल्पसंख्यक और पशुपालन विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह शुक्रवार को बरेली (Bareilly)पहुंचे थे. यहां के सर्किट हाउस में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा उत्तर प्रदेश में अभी तक मदरसों का जो सर्वे हुआ है, उसमें 8000 से अधिक मदरसे सर्वे में ऐसे सामने आए हैं जो गैर मान्यता प्राप्त हैं. उन्होंने कहा अभी यूपी के 15 जिले ऐसे हैं जहां के जिलाधिकारियों ने अभी तक सर्वे की रिपोर्ट नहीं भेजी है. उन्होंने कहा 15 नवंबर तक प्रदेश के सभी जिलों से मदरसों के सर्वे की रिपोर्ट आ जाएगी. उसके बाद उच्चस्तरीय बैठक होगी. फिर गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


लंपी वायरस को हमारी सरकार ने बहुत अच्छे तरीके से कंट्रोल किया- धर्मपाल सिंह
उन्होंने कहा 15 नवंबर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की जाएगी. उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा कि जो मदरसे गैर मान्यता प्राप्त है और जो नेपाल बॉर्डर पर चलाए जा रहे हैं, उनके खिलाफ किस तरीके की कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही उन्होंने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, यूपी में लंपी वायरस को हमारी सरकार ने बहुत अच्छे तरीके से कंट्रोल किया है. 


लंपी वायरस पर योगी सरकार के काम का अध्ययन करने के लिए आ रहे हैं लोग
यही वजह है कि देश के अन्य राज्यों के लोग भी यूपी में अध्ययन करने के लिए आ रहे हैं कि, लंपी वायरस पर योगी सरकार ने किस तरह काम किया है. उन्होंने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता यह है कि जो आवारा पशु सड़कों पर घूमते हैं, उनको आश्रय दिया जाए. इसके लिए 12 से 15 करोड़ रुपए की लागत की गौशालाएं बनवाई जाएंगी. बरेली मंडल में ऐसी चार बड़ी गौशालाएं 30-30 एकड़ में बनवाई जा रही है.
  
भारतीय जनता पार्टी प्रजातंत्र पर भरोसा रखती है-  धर्मपाल सिंह
निकाय चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रजातंत्र पर भरोसा रखती है. अभी निकाय चुनाव (Nikaay Chunaav) में आरक्षण की प्रक्रिया चल रही है. आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव कराए जाएंगे. बीजेपी निकाय चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी.


Mainpuri By-Election: मैनपुरी उपचुनाव के लिए बीजेपी के ओर से अपर्णा यादव नहीं दिखा रहीं रुचि! जानिए वजह