UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उन्होंने यह चिट्ठी इटावा के जिलाधिकारी को लिखी है, जिसमें भू-माफियाओं द्वारा कब्जा की गई जमीन को खाली कराने की मांग की गई है. उनकी यह चिट्ठी सामने आने के बाद अब समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते हुए प्रतिक्रिया दी है. 


मंत्री धर्मपाल सिंह ने इटावा जिलाधिकारी को लिखी चिट्ठी में कहा, 'प्रेमबाबू राजपूत निवासी नगला विशुन, थाना बलरई व सुखेन्द्र सिंह के संलग्न प्रार्थना पत्र का अवलोकन करें, जिसमें भूमि सं. 1235, 1216 और 1238 पर भू-माफियाओं द्वारा जबरन कब्जा की गयी भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने का अनुरोध किया गया है. जांच रिपोर्ट भी इनके पक्ष में है. कृपया पुलिस की मदद से कब्जा हटवाएं.'



यूपी में Facebook, X, Instagram और YouTube यूजर्स के लिए बड़ी खबर, किया ये काम तो होगी उम्रकैद!


सपा की प्रतिक्रिया
अब उनकी इस चिट्ठी पर सपा ने प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने लिखा, 'सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी है भाजपा, निर्दोषों की जमीन हो रही कब्जा. इटावा में भाजपा सरकार के मंत्री ने भूमाफियाओं पर लगाया जमीन कब्जा करने का आरोप, अपनी ही सरकार से लगाई गुहार. मुख्यमंत्री के संरक्षण में पनप रहे भूमाफियाओं के आगे लाचार मंत्री, आमजनता का क्या होगा?'


सपा ने कहा, 'इस मामले में जांच कब कराएगी सरकार? कब होगी कार्रवाई?' हालांकि खबर लिखे जाने तक इस मामले पर मंत्री धर्मपाल सिंह के ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी की हार के बाद सरकार पर तमाम सवाल उठ रहे हैं. बीते दिनों कुछ मीडिया रिपोर्टस में सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम के बीच मतभेद होने का दावा भी किया गया था. 


वहीं अगले कुछ महीने के अंदर ही राज्य में दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. ऐसी स्थिति में अब एक बार फिर इस चिट्ठी के सामने आने के बाद सियासी बयानबाजी तेज होने की संभावना है.