Dharchula: धारचुला स्टेशन पर दुकानों में लगी आग ने लिया विकराल रूप, 6 घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू
धारचूला में रेलवे स्टेशन पर सोमवार को कई दुकानें जलकर खाक हो गईं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं. इन आरोपों के बीच विधायक और जॉइंट सेक्रेटरी ने घटनास्थल का दौरा किया.
![Dharchula: धारचुला स्टेशन पर दुकानों में लगी आग ने लिया विकराल रूप, 6 घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू dharchula fire breaks out in at railway station 14 shops gutted ann Dharchula: धारचुला स्टेशन पर दुकानों में लगी आग ने लिया विकराल रूप, 6 घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/22/b7f15a85751cbcc751c526f59a2235af1669112485033490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: धारचूला (Dharchula) रेलवे स्टेशन की एक दुकान में सोमवार देर रात आग लग (Fire Breaks Out) गई जो कि आसपास के दुकानों में फैल गई. इस घटना में 14 दुकानें जलकर खाक हो गईं. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) बताई जा रही है. आग के कारण व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना देने के तीन घंटे की देरी से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. उनका कहना है कि अगर समय पर पहुंचती तो दुकानें बच सकती थीं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी और जो देखते-देखते आसपास की दुकानों में फैल गई. सभी दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पीड़ित व्यापारी ने बताया कि देर रात अचानक आग लगने से 14 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. दमकल की गाड़ियां समय पर पहुंचतीं तो बाकी दुकानें बच सकती थीं. पीड़ित ने बताया कि सूचना के बाद तीन घंटे देर से दमकल की गाड़ी पहुंची. उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.
विधायक और जॉइंट सेक्रेटरी ने किया मौके का मुआयना
भीषण आग की घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार सुबह क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी धारचूला पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. विधायक ने बताया कि कई दुकानें जलकर राख हो गई हैं. अभी हम जॉइंट मजिस्ट्रेट से मिलकर बात करेंगे, पीड़ितों को हर संभव मदद की जाएगी. वहीं आग की घटना के बाद घटनास्थल पहुंचे. जॉइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने मौके का निरीक्षण किया. उन्होंने पीड़ित व्यापारियों के साथ भी बैठक की. दिवेश शाशनी ने बताया कि संयुक्त टीम गठित कर दी गई है जिसके द्वारा जल्द ही नुकसान का आकलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)