Uttarakhand Politics: कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने पार्टी पर लगाया धोखा देने का आरोप, कही ये बड़ी बात
Uttarakhand News: शनिवार को मुनस्यारी यूथ आईटी कांग्रेस फेसबुक अकाउंट पर धारचूला विधायक हरीश धामी का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वे अपने क्षेत्र में समर्थकों के साथ बातचीत करते हुए दिख रहे हैं.
Uttarakhand News: उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Congress) में नेता प्रतिपक्ष और अध्यक्ष के चयन के बाद पार्टी के धारचूला विधायक हरीश धामी (Dharchula MLA Harish Dhami) लगातार मुखर होकर पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे कांग्रेस असहज महसूस कर रही है. वहीं अब हरीश धामी के फेसबुक पर डाले गए एक वीडियो में उनके बयान ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस को जल्द ही एक बड़ा झटका लग सकता है. हाल ही ऐसी ख़बरें सामने आई थी कि कांग्रेस के कुछ नाराज विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं. ऐसे में हरीश धामी के इस वीडियो ने कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर खलबली मचा दी है.
शनिवार को मुनस्यारी यूथ आईटी कांग्रेस फेसबुक अकाउंट पर धारचूला विधायक हरीश धामी का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वे अपने विधानसभा क्षेत्र में समर्थकों के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. हरीश धामी अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि उन्हें जनता ने विधायक बनाया है. इसलिए अपनी सीट छोड़ने से पहले मैं आप लोगों के बीच ही आऊंगा. उसके बाद ही सीट छोड़ने पर निर्णय लिया जाएगा. इस दौरान हरीश धामी ने दम भरते हुए कहा कि साल 2027 में चाहे कुछ भी हो जाए, वह कांग्रेस पार्टी से चुनाव नहीं लड़ेंगे. पार्टी ने उनके साथ धोखा किया है.
यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद बागी हो गए हैं धामी
आपको बता दें कि हरीश धामी ने नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में स्वयं ही अपनी पैरवी की थी, जिसके बाद उन्हें उम्मीद थी कि वह नेता प्रतिपक्ष बन जाएंगे. लेकिन जैसे ही आलाकमान ने यशपाल आर्य का नाम घोषित किया तो पार्टी के अन्य विधायकों के साथ हरीश धामी भी कांग्रेस के खिलाफ मुखर हो गए.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand में पहली बार एम्बुलेंस का संचालन करेगी रेडक्रॉस सोसायटी, इस जिले को मिलेगा लाभ