Badaun Double Murder News: उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो मासूम बच्चों की हत्या को लेकर सियासत गरमाई हुई है. समाजवादी पार्टी के नेता और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव ने इस घटना को लेकर बीजेपी और योगी सरकार पर निशाना साधा और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए.
धर्मेंद्र यादव ने कहा बदायूं में मासूम बच्चों की हत्या बहुत दुखद हैं. ये योगी सरकार और बीजेपी सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर नाकामी है. प्रदेश सरकार इसके लिए जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि हम कोई तुष्टिकरण की बात नहीं कर रहे हैं ये बीजेपी के लोगों की जिम्मेदारी है. बुलडोजर बाबा के समय पर ऐसा काम क्यों हो रहा है?
धर्मेंद्र यादव ने लगाए बीजेपी पर आरोप
धर्मेंद्र यादव ने इस दौरान बीजेपी पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने का भी आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी के लोगों के पास कोई और फॉर्मूला नहीं है. वो केवल नफरत फैलाना, भाई को भाई से लड़ना..परिवारों को लड़ाना..पार्टी को पार्टी से लड़ाना..नेताओं को लड़ाना, समाज को लड़ाना बीजेपी के लोगों के पास दूसरा रास्ता है ही नहीं क्योंकि बीजेपी के नेताओं ने काम नहीं किया है. नौजवान बहुत हताश और निराश हैं. लोगों ने मोदी जी. उनकी गारंटी, दो करोड़ रोजगार, महंगाई और किसानों की दोगुनी आय को लेकर बहुत उम्मीद लगाई थी.
धर्मेंद्र यादव ने कहा, लोग बीजेपी की नीतियों से बहुत निराश, हताश और मायूस हैं. बेरोज़गारी बढ़ रही है. रोजगार के नाम पर परीक्षा होती है तो परीक्षा लीक कर दी जाती है. लोग निराश हैं और आने वाले समय में लोग इंडिया गठबंधन एतिहासिक मौका देने जा रहे हैं.
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने बदायूं कांड के बहाने बीजेपी पर यूपी में दंगा फसाद और सांप्रदायिक जवान फैलाने का आरोप लगाया था, सपा ने कहा कि बदायूं में बीजेपी सांप्रदायिक तनाव फैलाकर चुनाव जीतना चाहती है. भाजपा के इशारे पर ही गुंडे बदमाश खुले में घूम रहे हैं.