UP Politics: मौलाना अरशद मदनी (Maulana Arshad Madani) के अल्लाह और ओम एक वाले बयान को लेकर जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है. इस बीच यूपी के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. धर्मपाल सिंह ने कहा कि जैसे सभी भाषाओं की जननी संस्कृत है वैसे ही सभी धर्मों का आगाज करने वाला धर्म सनातन धर्म है. धर्म हमें मोहब्बत से रहना सिखाता है, लड़ना-झगड़ना नहीं. जस्टिस नजीर को राज्यपाल बनाए जाने पर मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पुरस्कार देने का काम किया है. जो भी कानून का काम करेगा उसे सम्मान मिलना चाहिए. 


पशुधन कल्याण और अल्पसंख्यक, हज मंत्रालय के मंत्री धर्मपाल सिंह ने मौलाना मदनी पर निशाना साधते हुए कहा की सनातन धर्म ही सभी धर्मों का आगाज करने वाला धर्म है और संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है. उन्होंने कहा कि जो धारण किया जाता है वह धर्म है. धर्म की परिभाषा इस तरीके से हैं अच्छा देखना, अच्छा बोलना, अच्छा सुनना यह सब धर्म में आता है. हमारा संविधान धर्मनिरपेक्ष है कोई भी किसी धर्म को मान सकता है किसी को बाध्य नहीं किया जा सकता, लेकिन भारतीय परंपरा में जैसे संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है वैसे ही सनातन धर्म सभी धर्मों का आगाज करने वाला है. मैं धर्म बारे में सिर्फ ये कहूंगा कि हम कोई झगड़ा नहीं करते, धर्म अच्छी बातें सिखाता है धर्म कभी झगड़ा नहीं सिखाता. 


जस्टिस नजीर को बीजेपी ने दिया सम्मान


कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सैनी से जब जस्टिस नजीर को राज्यपाल बनाए जाने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कानून का काम करने वालों का सम्मान होना चाहिए. उन्होंने कानून के क्षेत्र में जो का किया है उसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पुरस्कार देने का काम किया है. जो काम कानून से समाज को सम्मान देने का काम करें, कानून से समाज को न्याय देने का काम करे उसके लिए जो बीजेपी ने किया वो श्रेष्ठ कार्य है. 


ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat: कानपुर देहात कांड पर भड़के शिवपाल यादव, कहा- 'होश क्यों खो रहा प्रशासन, सरकार की नीतियां कागजी'