Prayagraj News: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री का प्रयागराज दौरा रद्द, वीडियो जारी कर बताई वजह
UP News: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री का प्रयागराज दौरा सुरक्षा कारणों के चलते रद्द कर दिया गया है. धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर इस संबंध में जानकारी दी है. भक्तों से की अपील.
![Prayagraj News: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री का प्रयागराज दौरा रद्द, वीडियो जारी कर बताई वजह Dhirendra Krishna Shastri prayagraj visit program cancelledv reason was given by releasing video ann Prayagraj News: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री का प्रयागराज दौरा रद्द, वीडियो जारी कर बताई वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/88696cada1229d6c699ed9c417dff58f1708313945824898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prayagraj News: बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का प्रयागराज दौरा रद्द कर दिया गया है. इस बात की जानकारी खुद धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो संदेश जारी करके दी है. धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो संदेश जारी कर 19 फरवरी को प्रयागराज दौरा निरस्त होने की जानकारी दी है. उन्होंने वीडियो संदेश में श्रद्धालुओं अपील करते हुए कहा कि वे जल्द ही प्रयागराज आएंगे.
सुरक्षा कारणों के चलते बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री का प्रयागराज आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. सोमवार 19 फरवरी को प्रयागराज की मेजा तहसील के कुंवर पट्टी गांव में धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम होना था. धीरेंद्र शास्त्री को शीतला माता महोत्सव में 2 घंटे के लिए शामिल होना था. बता धीरेंद्र शास्त्री को महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा ने माघ मेला आकर संगम स्नान करने का भी न्योता दिया था.
इस वजहल से रद्द हुआ कार्यक्रम
पुलिस प्रशासन के अनुरोध पर धीरेंद्र शास्त्री ने प्रयागराज आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. धीरेंद्र शास्त्री ने प्रयागराज आ रहे भक्तों के लिए वीडियो संदेश भी जारी किया है. वीडियो संदेश में उन्होंने कहा है कि माघ मेले समेत तमाम आयोजनों की वजह से उनके कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा मुहैया कराने में दिक्कतें हो सकती हैं.
प्रशासन के अनुरोध पर धीरेंद्र शास्त्री ने अपना कार्यक्रम रद्द किया है. धीरेंद्र शास्त्री ने अपने वीडियो संदेश में जल्द ही प्रयागराज आने की बात कही है. उन्होंने शीतला माता महोत्सव में 21 गरीब कन्याओं के विवाह के आयोजन की सराहना करते हुए नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया है. धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो संदेश जारी कर कार्यक्रम रद्द होने की जानकारी दी है. साथ सभी भक्तों से एक से 8 मार्च तक बागेश्वर धाम में आयोजित होने वाले महोत्सव में शामिल होने की अपील भी की है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: 'BJP ज्वाइन कर रहे कमलनाथ, कांग्रेस की लीडरशीप कमजोर, मुखिया की सोच साफ नहीं', BSP सांसद का दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)