बरेली: धोपेश्वर नाथ मंदिर में बाबा की हत्या से सनसनी, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यूपी के बरेली जिले में धोपेश्वर नाथ मंदिर में रहने वाले 55 वर्षीय बाबा की हत्या कर दी गई है. अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित धोपेश्वर नाथ मंदिर एक बार फिर हत्या की वारदात से दहल गया है. धोपेश्वर नाथ मंदिर में बाबा का खून से लथपथ शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सिर पर किया हमला धोपेश्वर नाथ मंदिर के 55 वर्षीय बाबा रामचन्द्र गिरी मंदिर परिसर में ही कुटिया में रहते थे. मंदिर के पुजारी ने बताया कि होली वाले दिन किसी ने उनके सिर पर किसी हथियार से हमला कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. बाबा के सिर से काफी खून निकल रहा था और वो कुटिया में बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे.
हत्या का मुकदमा दर्ज 108 एम्बुलेंस बुलाकर बाबा को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: