फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से डेब्यू करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा को इस फिल्म से जाना जाता है। दीया मिर्जा ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। पहली ही फिल्म से दीया अपनी मासूमियत से लोगों के दिलों पर राज करने लगीं थी। लेकिन क्या आपको पता है? दीया मिर्जा फिल्मों में आने से पहले क्या किया करती थी। क्या दीया मिर्जा की किस्मत 'मिस एशिया' बनने के बाद चमकी। ये सब आज आपको अपनी इस स्टोरी में बताने जा रहे है।
दीया मिर्जा को हमने फिल्मों में ज्यादातर मासूमियत वाले किरदार को निभाते हुए देखा है। क्या आपको पता है दीया मिर्जा ने 16 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। वो एक मल्टीमीडिया कंपनी में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के पद पर काम करती थीं। कॉलेज के दिनों से ही दीया को कई बड़ी कंपनियों के लिए मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे।
फिल उसके बाद साल 2000 में दीया ने फेमिना मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया। वो सेकेंड रनर अप रहीं। मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में वो मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस एवॉन और मिस क्लोजअप स्माइल भी जीतीं। 18 साल की उम्र में दीया मिर्जा मिस एशिया पैसिफिक का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहीं।
ये बात शायद ही बहुत कम लोग जानते होगे की दीया मिर्जा की मां दीपा बंगाली हिन्दू हैं जबकि उनके पिता फैंक हैडरिच जर्मन। 4 साल की उम्र में ही उनके माता-पिता का तलाक हो गया। दीया की मां ने हैदराबाद के ही रहने वाले अहमद मिर्जा से दूसरी शादी की, जिसके बाद दीया ने अपने नाम के आगे भी मिर्जा लिखना शुरू कर दिया।
दीया मिर्जा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो 18 अक्टूबर साल 2014 में अपने बिजनेस पार्टनर साहिल सांगा को लंबे समय तक डेट करने के बाद दिल्ली में शादी की। इसके अलावा वो सामाजिक कार्यों में भी काफी सक्रिय रहती हैं। साल 2011 में रिलीज हुई लव ब्रेकअप्स जिंदगी उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म थी। हिन्दी के अलावा उन्होंने बंगाली और तमिल फिल्मों में भी काम किया है।