डायल 100 की गाड़ी बेकाबू होकर दुकानों में घुसी, तीन लोग गंभीर रूप से घायल,स्थानीय लोगों ने हंगामा काटा
इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद जमकर हंगामा काटा।
मेरठ,एबीपी गंगा। बुढ़ाना गेट इलाके में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया है। जब अप्रशिक्षित सिपाही ने डायल 100 गाड़ी को भगाया और ये गाड़ी तीन दुकानों में जा घुसी। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद जमकर हंगामा काटा।
बैरियर तोड़ते हुए दुकान में घुसीरविवार सुबह पुलिस लाइन क्षेत्र की डायल 100 बुढ़ाना गेट चौकी पर खड़ी थी। कार चालक चौकी के अंदर बैठा था। इस दौरान कांस्टेबल मनोज गाड़ी सीखने की कोशिश करने लगा है। अचानक गाड़ी दौड़ पड़ी और बैरियर तोड़ते हुए प्रवेश कुमार, पप्पी व अमित टोंक की पान की दुकान में जा घुसी।
हादसे के बाद अफरातफरी हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। कई लोग बाल-बाल बचे। बताया जा रहा है कि कार के अंदर दो सिपाही और भी मौजूद थे। व्यापारियों ने हंगामा किया तो कोतवाली इंस्पेक्टर सुभाष अत्री मौके पर पहुंचे। आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पीडि़तों के नुकसान की भरपाई की जाएगी।