बाराबंकी, एबीपी गंगा। बाराबंकी जिले में आए दिन चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा मामला कोतवाली नगर में आने वाले छाया चौराहा के पास की सर्राफा दुकान का है। यहां दो युवकों ने दिनदहाड़े दुकान से पांच लाख रुपये के हीरों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
बतादें कि ये दुकान सूरज प्रसाद लक्ष्मी नारायण की है।
लक्ष्मी नरायन के पुत्र नितिन रस्तोगी ने बताया कि सुबह 11:23 बजे दो युवक दुकान में ग्राहक बनकर आए। उन्होंने दो हजार रुपये कीमत तक का ऊं का लॉकेट मांगा। दुकान पर इस कीमत का लॉकेट नहीं था पिता को बुलाकर वो लॉकेट लेने के लिए अपने रिश्तेदार की दुकान पर पहुंच गए। जब वह लौटकर आए तो वह दोनों युवक जा चुके थे। कुछ देर बाद नितिन की नजर दुकान में रखे उस नेकलेस पर पड़ी जिसका बॉक्स खाली पड़ा था। शक होने पर उसने देखा तो एक नेकलेस और हीरे की अंगूठी गायब थी। तत्काल उन्होंने दुकान के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पता चला कि दोनों युवकों ने पांच लाख के हीरों पर हाथ साफ कर दिया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।