Dibrugarh Express Derail: चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन यूपी के गोंडा में हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है. यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने इस बारे में पुष्टि की है. ट्रेन के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद लोगों ने बताया कि अचानक तेज आवाज आई. ढाई बजे के करीब ये हादसा हुआ. दो बोगी पूरी तरह से पलट गई. लोग काफी मशक्कत से बोगी से निकल पाए. गोंडा के CMO और डिप्टी CMO मौक़े पर मौजूद हैं.
यूपी के सीएम योगी ने जनपद गोंडा में 15904 चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
VIDEO | A few bogies of Dibrugarh Express derailed near UP's Gonda railway station earlier today. Details awaited. pic.twitter.com/DxIcgMaRzI
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2024
सीएम योगी ने मुख्य सचिव और डीजीपी से बात की
मुख्यमंत्री ने रेल दुर्घटना पर अपने मुख्य सचिव और DGP से बात की है. CS मनोज कुमार सिंह ने ट्रेन दुर्घटना को लेकर CM को जानकारी दी है. CM योगी का पंचम तल गोण्डा ज़िला प्रशासन से लगातार सम्पर्क में है. रेलवे मेडिकल वैन घटनास्थल पर पहुंच गई है.
जानकारी के मुताबिक ये दुर्घटना मोतीगंज झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा गांव के पास हुई है. मौके पर मोतीगंज पुलिस और RPF मनकापुर द्वारा राहत बचाव कार्य किया जा रहा है.
अस्पतालों को अलर्ट मोड पर किया गया
गोण्डा बलरामपुर कौशाम्बी बाराबंकी और सिधार्थनगर के सभी CHC PHC, ज़िला हॉस्पिटल अलर्ट मोड पर किए गए हैं. घायलों के लिये लखनऊ के KGMC बलरामपुर और राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल को भी अलर्ट पर किया गया है.
यात्रियों ने बताई आपबीती
एक यात्री ने बताया कि ये हादसा करीब 2:30 बजे के करीब हुआ है. गोंडा से करीब 20 किमी आगे चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई. दो बोगियां एकदम पलट गई हैं. कैजुअल्टी को लेकर मालूम नहीं है. लोग अपनी-अपनी जान बचाकर किसी तरह से निकल रहे हैं.
हेल्प लाइन नंबर
- एलजेएन-8957409292
- जीडी- 8957400965
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में हेल्पलाइन नंबर जारी
- कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984
- फुर्केटिंग (FKG): 9957555966
- मारियानी (MXN): 6001882410
- सिमलगुड़ी (SLGR): 8789543798
- तिनसुकिया (NTSK): 9957555959
- डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960