बी आर चोपड़ा( B.R Chopra) बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो जाना माना नाम है जिन्हें आज किसी भी परिचय की जरुरत नहीं है। 2008 में आज ही के दिन उन्होंने अपनी आखिरी सांसे ली थी। यानि आज 5 नवम्बर को निर्माता-निर्देशक बी आर चोपड़ा की पुण्यतिथि है। उन्होंने साल 1959 से लेकर 2008 तक बॉलीवुड को ना जाने कितनी ही बेहतरीन फिल्में दी हैं, लेकिन उन्हें आज भी जिसके लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है दूरदर्शन पर दिखाया जाने वाला मशहूर शो 'महाभारत'। इस शो को बी आर चोपड़ा और उनके बेटे रवि चोपड़ा ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था। 2 अक्टूबर 1988 से लेकर 15 जुलाई 1990 तक 94 एपिसोड्स के 'महाभारत' ने टीवी पर सबसे ज्यादा लोकप्रीयता हासिल की, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो के लिए बॉलीवुड स्टार गोविंदा(Govinda) और जूही चावला (Juhi Chawla) के साथ-साथ चंकी पांडे (Chunkey Pandey) जैसे कलाकारों का भी ऑडिशन हुआ था।



इस शो में हर किसी का किरदार लोगों के जहन में आज भी जिंदा है, जिनमें से एक है इस शो में शकुनि मामा का रोल निभाने वाले एक्टर गुफी पेंटल (Gufi Paintal)ने ना सिर्फ शकुनि का किरदार निभाया था बल्कि उन्हें पर्दे के पीछे रहकर भी कई कामों को सम्भाला था। गुफी 'महाभारत' के एसोसिएट डायरेक्टर थे के साथ-साथ शो के कास्टिंग डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर भी थे। गुफी ने 'महाभारत' कई एपिसोड्स भी डायरेक्ट किए थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि गुफी ने इस शो की कास्ट को फाइनल करने के लिए 5000 एक्टर्स का ऑडिशन लिया था।



यह भी पढ़ेंः


Nita Ambani से शादी करने के लिए Mukesh Ambani ने ट्रैफिक जाम करवा दिया था

गुफी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, उन्होंने 'महाभारत' में द्रौपदी के रोल के लिए 6 एक्ट्रेसेस को सेलेक्ट किया था जिसमें जूही चावला भी शामिल थीं लेकिन जूही को एक फिल्म मिल गई थी जिसकी वजह से वो शो का हिस्सा नहीं बन सकीं। वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा को भी शो में अभिमन्यु के रोल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था लेकिन उन्हें भी एक बड़ी फिल्म मिल गई थी जिसकी वजह से उन्होंने भी शो ना करने का फैसला किया। गोविंदा के अलावा चंकी पांडे को भी शो में अभिमन्यु के किरदार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था।


'महाभारत' को बी आर चोपड़ा और उनके बेटे रवि चोपड़ा ने मिलकर बनाया था। जिसकी स्क्रिप्ट उस समय के काफी मशहूर उर्दू के कवि राही मासूम रजा ने लिखी थी वहीं शो का पॉपुलर टाइटल सॉंग महान सिंगर महेंद्र कपूर ने गाया था।


यह भी पढ़ेंः


जब प्यार में दिल टूटा तो बन गए बॉलीवुड के खिलाड़ी, Akshay Kumar