क्या आप इन बॉलीवुड सितारों की पहली नौकरी और पहली सैलरी के बारे में जानते हैं?
बॉलीवुड सितारों की जिन्दगी देखने में बेहद हसीन और आसान लगती है, लेकिन ऐसा होता नहीं है। ये स्टार्स कड़ी मेहनत के बाद इस मुकाम तक पहुंचते हैं।
बॉलीवुड सितारें बहुत ही अच्छी लाइफ स्टाइल जीते हैं ये हम सभी जानते हैं। लेकिन ये सब शोहरत हासिल करने के लिए इन स्टार्स को कड़ी मेहनत और लगन के साथ डटे रहना पड़ता है। बावजूद इसके हर कोई सक्सेस पाने में कामयाब नहीं रहता। बॉलीवुड में कामयाबी और पैसा कमाने से पहले बॉलीवुड की कई हस्तियों ने ना जाने कितने पापड़ बेले हैं। कई सितारें ऐसे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में शुरुआत करने से पहले कई और कामों में हाथ आजमाया और पैसे कमाए। तो चलिए आज हम इस स्टोरी में आपको ऐसे ही कुछ जाने-माने बॉलीवुड सितारों की पहली नौकरी और पहली तनख्वाह के बारें में बताएंगे।
इस लिस्ट में सबसे पहले हम बात करते हैं बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)की। ये बात आप शायद ही जानते होंगे कि रकुल ने अपने अपने करियर की शुरुआत कपड़ो के एक ब्रांड के लिए मैग्जीन कवर के लिए शूट करने से की थी, जिसके लिए रकुल को 5000 रुपये मिले थे। रकुल ने उन पैसो को तब तक सम्भाल कर रखा जब तक उनके पास 25000 रुपये जमा ना हो गए। 25000 जमा होने के बाद रकुल ने अपने जन्मदिन पर अपने पापा के लिए उन रुपयों से गिफ्ट खरीदा था।
यह भी पढ़ेंः
क्या आप जानते हैं B.R Chopra की 'महाभारत' में ये रोल निभाने वाले थे Govinda और Juhi Chawlaअब बात करते हैं सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की, जिन्होंने सालों पहले किसी बर्थडे पार्टी में गाना गाकर 5000 रुपये कमाए थे। जिसमें से आधे पैसे उन्होंने गुरुद्वारे में दिए और आधे पैसों से अपने पड़ोसी अंतर सिंह को साइकिल खरीद कर दी, क्योंकि अंतर सिंह के मां-बाप गुजर चुके थे और दिलजीत ने उनसे वादा किया था कि जब भी वो काम करना शुरू करेंगे वो अंतर को साइकिल खरीद कर देंगे।
अब बात करते हैं बॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी मॉम शिल्पा शेट्टी( Shilpa Shetty) की, जिन्होने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, उन्हें एक एड फिल्म में काम करने के लिए पहली तनख्वाह मिली थी, हांलाकि कितने रुपये मिले थे वो उन्हें ठीक से याद नहीं है, लेकिन उन्होंने बताया कि मेने उन पैसो को अपनी मॉ को दिया जिसे मां ने सम्भाल कर रखा। मां ने मेरी पहली तनख्वाह कभी खर्च नहीं की। लेकिन अपनी कमाई से जो उन्होंने पहली मंहगी चीज खरीदी वो एक ब्रॉन्डेड बेल्ट थी, जिसे खरीदने के लिए शिल्पा ने 200 डॉलर्स खर्च किए थे।
यह भी पढ़ेंः
इतनी खूबसूरत होने के बावजूद आखिर क्यों नहीं हो पाई ये एक्सट्रेस बॉलीवुड में कामयाबअब बात करते हैं बॉलीवुड की एक और सेक्सी बाला की जिनका नाम है मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) जिनकी पहली जॉव एक एड में काम करने की थी वो भी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)के साथ। जिसके लिए उन्हें कितने रुपये मिले थे ये तो उन्हें ठीक तरह से याद नहीं है लेकिन मल्लिका बताती हैं कि, जब उन्हें एड के लिए पैसे मिले तो उन्होंने एक ड्राइवर को काम पर रख लिया, क्योंकि उनके पास कार तो थी लेकिन ड्राइवर नहीं था।
इस लिस्ट में बिपाशा बासू (Bipasha Basu) के पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) का नाम भी शामिल है। करण की पहली नौकरी दुबई के एक होटल में थी जहां उन्हें 125 रियाल मिला करते थे।
बाद में एक एक्टर के तौर पर करण ने सीरियल 'कितनी मस्त है जिन्दगी' में काम किया, जिसके लिए उन्हें महीने के 25 हजार रुपये मिलते थे।