कोरोना वायरस को लेकर घर में बैठें लोग पुराने गाने, पुरानी फिल्में और पुराने सीरियल को देखकर अपना टाइम पास कर रहे हैं। वहीं जो फिल्में, गाने या वेब सीरीज बनकर तैयार थे, उनको डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर धीरे- धीरे रिलीज किया जा रहा है। क्या आपको पता है किसी भी फिल्म के शूट के दौरान कई बारीक चीजों का ध्यान रखना पड़ता है, वरना छोटी छोटी गलतियां दर्शकों के सामने आ जाती हैं। इस स्टोरी में हम आपको कुछ फिल्मों की मजेदार गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर शायद आपने पहले कभी ध्यान नहीं दिया होगा।


अमर अकबर एंथोनी



इस लिस्ट में सबसे पहले अमर अकबर एंथोनी फिल्म का नाम आता है। साल 1977 में अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म अमर अकबर एंथोनी रिलीज हुई थी। आज भी इस फिल्म को काफी पसंद किया जाता है और सराहा भी जाता है। फिल्म के एक सीन में तीनों एक्टर्स अपनी मां को खून देते नजर आते हैं। लेकिन इंतहा तो तब हो जाती है जब तीनों बेटे एक साथ ही मां को खून देते दिखते हैं।

हम आपके हैं कौन



फिल्म हम आपके हैं कौन ने आज भी लोगों के दिलों में जगह बनाई हुई है। फिल्म का ऐसा ही एक गाना 'दीदी तेरा देवर दीवाना' आज भी खूब बजाया जाता है। लेकिन क्या आपने उस गाने में एक गलती पर ध्यान दिया। गाने की शुरुआत में माधुरी ने साड़ी गुजराती स्टाइल में पहनी है लेकिन अचानक से साड़ी पहनने का तरीका बदल जाता है और फिर कुछ पल बाद ही वापस पहले जैसा हो जाता है।


रेस 2



सैफ अली खान, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, बिपाशा बसु और अनिल कपूर स्टारर फिल्म न सिर्फ दर्शकों को पसंद आई थी बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया था। एक सीन में जिसमें सैफ अली खान की पीली कार में धमाका होता है। जब सैफ आते हैं तो कार अलग होती है, वहीं अगले सीन में कार से उतरते ही जब धमाका होता है तो कार बदल गई होती है।


दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे



शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में शुमार है। लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया की फिल्म के गीत 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' की शुरुआत में काजोल एक हरी घास जैसे खेत के बीच में खड़ी होती हैं लेकिन जैसे ही अगले सीन में शाहरुख दिखते हैं तो काजोल की जगह अपने आप ही बदल जाती है और वो घास के किनारे पर पहुंच जाती हैं और साथ ही पीले फूल भी नजर आने लगते हैं।


फाइंडिंग फैनी



फिल्म में दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में एक सीन में नसीरुद्दीन शाह एक प्लास्टिक की कैन ले जाते नजर आते हैं। लेकिन सीन के चेंज होते ही उस प्लास्टिक कैन का कलर भी बदल जाता है।