Azamgarh News: आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थानाध्यक्ष द्वारा इरना गोकुलपुर गांव में अपशब्द व गाली-गलौज किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष द्वारा महिला से अपशब्द कहा जा रहा है. साथ ही उसे किसी को बुलाने और देख लेने की बात कही जा रही है. दीदारगंज थाना क्षेत्र के इरना गोकुलपुर गांव में यह मामला सामने आया है. 


इरना गोकुलपुर गांव के जयनाथ मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उनके गांव के कुछ दबंग लोगों ने उनकी भूमिधरी और मंदिर पर कब्जा करने की कोशिश की. उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि थानाध्यक्ष दीदारगंज दबंगों के साथ मिलकर मंदिर की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. पीड़ित जयनाथ मिश्रा ने बताया कि दबंगों ने मंदिर की और उनकी जमीन पर कब्जा करने का कई बार प्राइस प्रयास किया.


जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें और उनके परिवार को गाली दी गई. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. दीदारगंज थाना प्रभारी का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह पीड़ित को गाली दे रहे हैं. साथ ही देख लेने की भी बात कर रहे हैं. 


इस मामले पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने कहा कि, दो पक्षों में जमीन का विवाद है यह मामला काफी समय से चल रहा है. इस संदर्भ में दोनों पक्षों को कहा गया है कि वह राजस्व विभाग से मिलकर इस समस्या का समाधान निकाले लेकिन शिकायतकर्ता बार-बार डायल 112 पर मामले की गलत सूचना दे रहा है. जिसकी जांच के लिए थानाध्यक्ष दीदारगंज मौके पर गए थे लेकिन वहां पीड़ित मौजूद नहीं था.


सीओ फूलपुर को सौंपी जांच की जिम्मेदारी
पीड़ित की लड़की ने अपने पिता से फोन पर बात कराई फोन पर पीड़ित ने थानाध्यक्ष से अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिससे आवेशित थानाध्यक्ष ने भी गाली गलौज की. थानाध्यक्ष का आचरण उचित नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच के लिए सीओ फूलपुर को जांच सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. थानाध्यक्ष द्वारा की गई गाली गलौज के संदर्भ में थानाध्यक्ष दीदारगंज से स्पष्टीकरण मांगा गया है.


ये भी पढे़ं: UP Weather: नवंबर आते ही यूपी में सर्दी ने दी दस्तक, इन जिलों में आज हो सकती है बारिश