लखनऊ: पुलिस ट्रेनिंग स्कूल उन्नाव में तैनात डीआईजी चंद्र प्रकाश की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. चंद प्रकाश की पत्नी पुष्पा प्रकाश का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


नौकर ने दी सूचना
हाथरस केस की जांच के लिए गठित एसआईटी की टीम के सदस्य और डीआईजी चंद्र प्रकाश की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. सुशांत गोल्फ सिटी के डी-2 ब्लॉक में रहने वाले चंद प्रकाश की पत्नी ने शनिवार सुबह उस वक्त जान दे दी जब चंद्र प्रकाश रोज की तरह अपने दफ्तर जाने के लिए निकल चुके थे. घर के नौकर ने चंद प्रकाश को सूचना दी जिसके बाद वो रास्ते से ही वापस लौट आए.पत्नी पुष्पा प्रकाश को लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


नहीं मिला सुसाइड नोट
शुरुआती जांच में पुलिस इसे सुसाइड केस मान रही है. उन्नाव में तैनात डीआईजी चन्द्र प्रकाश अपनी पत्नी पुष्पा प्रकाश और तीन बच्चों के साथ रहते है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जेसीपी लां एंड आर्डर नवीन अरोड़ा सहित आलाधिकारी पहुंचे. फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. शुरुवाती जांच में पुलिस सुसाइड मान रही है. हालांकि, मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की पड़ताल कर रही है. सूचना के बाद डीआईजी चन्द्र प्रकाश सहित अन्य परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. तो वहीं हर कोई इस घटना के बाद हैरान है.



यह भी पढ़ें:



गोरखपुर: फिंगर प्रिंट का क्‍लोन तैयार कर ढाई करोड़ की साइबर ठगी का अंदेशा, आठ जालसाज धरे गये


शिवपाल यादव का सरकार पर हमला, कहा- नौकरशाही के भरोसे ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगी सरकार