Etah News: अलीगढ़ रेंज के डीआईजी दीपक कुमार ने आज एटा पहुंचकर पुलिस विभाग का वार्षिक निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि वर्तमान में बदलते क्राइम पैटर्न में एटा जिले में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों और साइबर क्राइम में वृद्धि हुई है. साइबर क्राइम को रोकने के लिए उन्होंने पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग देने के साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जन जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए.
महिलाओं के प्रति अपराध और साइबर क्राइम में हुई वृद्धि
डीआईजी दीपक कुमार ने एबीपी गंगा से खास बातचीत करते हुए बताया कि नये क्राइम पैटर्न के तहत महिलाओं के प्रति अपराध और साइबर क्राइम में हुई वृद्धि है. उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम से लड़ने के लिए पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग की जरूरत है. इसके साथ उन्होंने साइबर क्राइम के प्रति जनपद में एटा पुलिस को जन जागरूकता फैलाने के भी निर्देश दिए.
कमियां पायीं गयीं, उन्हें दूर किया जाएगा
दीपक कुमार ने इस दौरान पुलिस लाइन, पुलिस ऑफिस, एलआईयू, आंकिक शाखा, पत्र व्यवहार शाखा, कोतवाली नगर और पिलुआ थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि निरीक्षण में जो कमियां पायीं गयी हैं उनसे एटा के एसएसपी को अवगत करा दिया गया है और उन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए हैं. एटा पुलिस ने साइबर क्राइम के खुलासे के लिए अच्छा काम किया है. 2017 और 19 के चुनावों की तुलना में 2022 का विधान सभा चुनाव एटा में शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर उंन्होने एटा पुलिस को बधाई दी.
दीपक कुमार ने एटा में आपसी रंजिश में झूठे केस दर्ज करवाने की प्रवृत्ति पर कहा कि हिंदुस्तान में प्रत्येक व्यक्ति को एफआईआर कराने का अधिकार है, लेकिन झूठी एफआईआर पर सीआरपीसी में इसके लिए कार्यवाही के प्रावधान हैं. उन्होंने एटा पुलिस कप्तान को साइबर क्राइम रोकने को इसके बारे में गांव-गांव जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा, कुछ अच्छे पुलिस कर्मियों को साइबर क्राइम की रोकथाम और उसको वर्क आउट करने के लिए ट्रेनिंग देने की भी जरूरत है.
यह भी पढ़ें: एएमयू पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने का बढ़ा दवाब, प्रॉक्टर ने दी ये अहम जानकारी