UP News: गोरखपुर (Gorakhpur) में जर्जर भवन की छत ढबने से दो मजदूर घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घायल मजदूरों को जिला अस्पताल भिजवाया. कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर पावर हाउस रोड पर सीपीआई (एमएल) मंडल कार्यालय के पास दर्दनाक हादसा हुआ. शनिवार की सुबह खंडहरनुमा भवन में 7 से 8 मजदूर काम कर रहे थे. सुबह 10 बजे जर्जर भवन के पिछले हिस्से की छत और पिलर ढह गए. छत और पिलर के मलबे में दो मजदूर दब गए. अन्य मजदूरों ने बाहर की तरफ भागकर जान बचाई.


भरभराकर गिरे जर्जर भवन के छत और पिलर
हादसे की सूचना आपदा प्रबंधन विभाग की टीम को दी गई. आपदा प्रभारी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्‍व राजेश कुमार सिंह, एनडीआरएफ के आशुतोष मिश्रा और जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन शुरू कराया. काफी मशक्कत के बाद मलबे से दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया. दोनों मजदूर मलबे की चपेट में आने से घायल हो गए थे. अधिकारियों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. घायल मजदूरों की पहजान सोनबरसा रसूलपुर के रहने वाले मुन्ना गुप्ता और सोनबरसा भगवानपुर खुर्द निवासी रफूल अंसारी के रूप में हुई है.




मलबे में दबे दो मजदूरों का किया गया रेस्क्यू 
घटनास्‍थल पर पहुंचे प्रभारी अधिकारी आपदा एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जर्जर भवन में 7 से 8 मजदूर काम कर रहे थे. काम के दौरान छत गिरने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने के बाद दो मजदूर मलबे में दबे हुए मिले. मजदूरों को रेस्‍क्‍यू कर टीम ने मलबे से बाहर निकाला. आपदा विभाग के साथ एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची थी. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. भविष्य में होदसा रोकने के लिए जर्जर भवन को ध्वस्त करने का आदेश पारित कर दिया गया है.


UP News: गोरखपुर के टॉप 5 माफिया का आशियाना जमींदोज, बेशकीमती सामान निकाला गया बाहर