एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। ये तो हर कोई जानता है की सायरा बानो शुरू से ही दिलीप कुमार की फैन थीं। सायरा जब 12 साल की थीं तभी से दिलीप कुमार को वो दीवानों की तरह प्यार करती थीं। सायरा बानो और दीलीप कुमाप एवरग्रीन लव कपल है। आपको बता दें, सायरा बानो की शादी बहुत ही छोटी सी उम्र में हो गई थी। जब सायरा बानो दीलीप कुमार से शादी कर रही थी तो वो केवल 22 साल की थी और दीलीप कुमार 44 साल के थे। दोनों में साफ-साफ 20 साल का अंतर है। यानि की दीलीप कुमार सायरा बानो से 20 साल बड़े हैं।
सायरा ने तो बचपन में ही ठान लिया था कि वो शादी केवल दिलीप कुमार से ही करेंगी। दोनों की शादी को करीब 53 साल पुरे हो गए हैं। दोनों की शादीशुदा ज़िदंगी एकदम खुशहाल चल रही थी। एक ऐसा समय आया जहां दोनों के प्यार को लग गई नज़र। जी हां, दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'द सबस्टांस एंड द शैडो' में कहा, '1972 में सायरा बानो पहली बार प्रेग्नेंट हुईं, 8 महीने की प्रेग्नेंसी में सायरा को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई और भ्रूण को बचाने के लिए सर्जरी करना संभव नहीं था और दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद सायरा कभी प्रेग्नेंट नहीं हो सकीं।'
सूत्रों के अनुसार, सायरा बानो का कोई बच्चा न होने के कारण दीलीप कुमार ने सोचा किसी और से शादी करके क्यो न बच्चा कर लिया जाए। साल 1980 में दिलीप कुमार ने हैदराबाद की रहने वाली एक तलाकशुदा महिला से दूसरी शादी कर ली थी और उस महिला का नाम था आसमां रहमान। फिर साल 1983 में दिलीप ने आसमां रहमान को तलाक दे दिया था ये सोच कर की आसमां रहमान और वो खुद धोखा दे रहे हैं। फिर उसके बाद क्या था दिलीप ने अपनी गलती का एहसास किया और दोबारा सायरा के पास आ गए।
सायरा बानो का जन्म 1944 में मसूरी में हुआ था। सायरा का बचपन लंदन में बीता लेकिन 1960 में वो अपनी पढ़ाई पूरी करके मुंबई आ गईं। सायरा बानो अपनी मां की तरह बनना चाहती थी। सायरा बानो की दादी को दिल्ली में शमशाद बेगम के नाम से जाना जाता था।
सायरा ने अपने बॉलीवुड में एंट्री साल 1961 की थी। सायरा बानो की पहली फिल्म 'जंगली' थी। फिल्म में सायरा बानो ने कश्मीरी लड़की का किरदार निभाया था। 60 -70 के दशक में सायरा बानो का नाम बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्रियों में जाता था।