UP Election 2022: शिवपाल यादव और डिंपल यादव पर कैलाश विजयवर्गीय का तंज, अमेठी को लेकर किया बड़ा दावा
UP Election: बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सपा की स्टार प्रचारकों लिस्ट पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को अपनी हार दिखाई दे रही हैं इसलिए अब वो अपने परिवार का सहारा ले रहे हैं.
![UP Election 2022: शिवपाल यादव और डिंपल यादव पर कैलाश विजयवर्गीय का तंज, अमेठी को लेकर किया बड़ा दावा Dimple and Shivpal Yadav's name in SP's star list, Kailash Vijayvargiya targets Akhilesh Yadav ANN UP Election 2022: शिवपाल यादव और डिंपल यादव पर कैलाश विजयवर्गीय का तंज, अमेठी को लेकर किया बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/21/bf2dc8a29064a1b40cadce8c55921f53_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kailash Vijayvargiya On Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी ने अपने 30 स्टार प्रचारकों (Samajwadi Party Star Campaigner) की लिस्ट जारी की है, जिसमें यूपी में बाकी बचे चरणों में चुनाव प्रचार के लिए शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) और डिंपल यादव (Dimple Yadav) को भी अपना स्टार प्रचारक बनाया है. यूपी के बाकी बचे चरणों में अब शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है. प्रयागराज (Prayagraj) में बीजेपी के चुनाव प्रचार करने पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि अखिलेश को हार का एहसास हो गया है इसलिए अब वो परिवार का सहारा ले रहे हैं.
अखिलेश यादव पर कसा ये तंज
सपा की स्टार लिस्ट में शिवपाल यादव और डिंपल यादव का नाम शामिल होने पर तंज कसते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने अखिलेश यादव पर सियासी हमला किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को अब अपनी हार का एहसास हो गया है. पार्टी की डूबती हुई नैया को बचाने के लिए वो अपने परिवार का सहारा ले रहे हैं. पहले उन्होंने अपने बुजुर्ग पिता मुलायम सिंह यादव का सहारा लिया और अब शिवपाल यादव और डिंपल यादव को चुनावी मैदान में लेकर आ रहे हैं. अखिलेश अब अपनी डूबती हुई नैया को बचाने के लिए तिनके का सहारा ढूंढ रहे हैं.
कैलाश विजयवर्गीय ने किया ये दावा
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि परिवार को साथ लाने का भी अखिलेश को कोई फायदा नहीं मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने अमेठी में बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में भी इस बार सभी सीटों पर कमल खिलेगा. अमेठी से कांग्रेस का सफाया हो चुका है. अमेठी कांग्रेस मुक्त हो चुका है. बीजेपी यूपी में एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी, एक बार फिर से प्रदेश में 2017 का इतिहास दोहराया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: सपा पर आतंकी के परिवार संग रिश्ते का आरोप, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'अखिलेश को नाक रगड़ कर...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)