शिवपाल सिंह पर सीएम योगी के बयान को लेकर डिंपल का करारा जवाब, कहा- अपने...
UP News: सपा ने माता प्रसाद पांडेय को यूपी विधानसभा के लिए नेता प्रतिपक्ष बनाया है, जिसके बाद सीएम योगी ने शिवपाल सिंह यादव को लेकर तंज कसा तो डिंपल यादव ने करारा जवाब दिया है.
![शिवपाल सिंह पर सीएम योगी के बयान को लेकर डिंपल का करारा जवाब, कहा- अपने... Dimple reply to CM Yogi Adityanath statement on shivpal Singh yadav over leader of opposition in up assembly शिवपाल सिंह पर सीएम योगी के बयान को लेकर डिंपल का करारा जवाब, कहा- अपने...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/30/104e6310e856528461f47f9d4ae648ab1722333393759664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dimple Yadav On CM Yogi Adityanath: यूपी में इन दिनों सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच अब मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को करारा जवाब दिया है. डिंपल यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकरा को अपने कार्यों में रुचि और महत्व दिखाना चाहिए.
डिंपल यादव से जब सवाल पूछा गया है कि सीएम योगी कर रहे हैं कि चाचा को गच्चा दे दिया अखिलेश यादव ने, इसका जवाब देते हुए मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि यूपी सरकार को अपने कार्यों को ध्यान देना चाहिए. क्योंकि आज यूपी के पूर्वांचल हिस्से में बाढ़ की स्थिति है. वहीं बिजली भी नहीं आ रही है. गांव में हफ्तों हफ्तों बिजली नहीं आ रही है. इसलिए सीएम योगी अपने कार्यों पर ध्यान दें.
डिंपल यादव ने योगी सरकार को दिलाया जिम्मेदारी का एहसास
डिंपल यादव ने कहा कि सीएम योगी युवाओं के रोजगार पर ध्यान दें तो मैं समझती हूं की उत्तर प्रदेश की हित की बात होगी और देश की हित की बात होगी. डिंपल यादव ने इस दौरान योगी सरकार पर जोरदार कटाक्ष किया. उनके कहने का मतलब साफ था कि यूपी सरकार अपने कार्यों पर ध्यान दें न की सपा के कार्यों पर फोकस करें.
शिवपाल सिंह यादव को लेकर सीएम योगी ने दिया ये बयान
सपा चीफ अखिलेश यादव ने 28 जुलाई को यूपी के विधानसभा के लिए नेता प्रतिपक्ष का ऐलान किया था. कन्नौज से सपा सांसद अखिलेश यादव ने ब्राह्मण चेहरे माता पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया. सांसद बनने से पहले तक ये पद अखिलेश अपने पास रखा करते थे.सपा के इस फैसले ने सबको चौंका दिया, क्योंकि कयास लगाए जा रहे थे कि सपा की तरफ से इस पद के लिए अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव को चुना जाएगा. जिकसो लेकर सीएम योगी ने सपा पर तंज कसा है. सीएम योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को चयन के लिए बधाई देता हूं आखिर अपने चाचा को गच्चा दे ही दिया.
यूपी में अखिलेश यादव ने खेला ब्राह्मण कार्ड
अखिलेश यादव सांसद बनने से बाद यूपी विधानसभा से अपना इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से ही नेता प्रतिपक्ष का पद खाली था. उनके इस्तीफा के बाद ये कहा जा रहा था शिवपाल सिंह यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाएगा, लेकिन अखिलेश यादव ने यूपी में ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए सबको चौंका दिया. उन्होंने इस पद के लिए माता प्रसाद पांडेय को चुना. माता प्रसाद पांडेय सिद्धार्थनगर के इटवा विधानसभा से विधायक हैं.
ये भी पढ़ें: UP Politics: यूपी BJP में बढ़ा घमासान! CM योगी के मंच पर आते ही वापस लौटे दोनों डिप्टी सीएम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)