Dimple Yadav Birthday: डिंपल यादव और अखिलेश यादव की प्रेम कहानी है एकदम फिल्मी, ऐसे हुई थी दोनों की शादी
Happy Birthday Dimple Yadav: डिंपल और अखिलेश यादव की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों के परिवार इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. जिसके बाद उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े.
Dimple Yadav Birthday: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी और मैनपुरी (Mainpuri) से सपा सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और वो उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं. डिंपल यादव लगातार दो बार कन्नौज (Kannauj) से सांसद रह चुकी है और अभी वो मैनपुरी से सांसद हैं. डिंपल यादव के राजनीतिक करियर के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन उनकी निजी जिंदगी के बारे में कम हो लोग जानते हैं. कैसे उनकी अखिलेश यादव से मुलाकात हुई और कैसे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई, उनकी लव स्टोरी (Dimple Yadav Love Story) बेहद दिलचस्प है.
डिंपल यादव और अखिलेश यादव की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों के परिवार उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे. डिंपल यादव को पाने के लिए अखिलेश यादव को काफी पापड़ बेलने पड़े थे. डिंपल यादव की मुलाकात जब अखिलेश यादव से हुई थी, उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 17 साल की थी, जबकि अखिलेश यादव 21 साल के थे. अखिलेश उन दिनों इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे जबकि डिंपल स्कूल में ही थी. दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक पार्टी में मिले थे. पहली ही मुलाकात में दोनों के बीच दोस्ती हो गई.
दोनों एक-दूसरे को लव लेटर भेजते थे
इसके बाद डिंपल यादव और अखिलेश यादव दोनों की बातचीत होती रही. इस बीच अखिलेश यादव पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए. विदेश जाने के बाद भी अखिलेश यादव और डिंपल यादव एक दूसरे के संपर्क में रहे. दोनों अक्सर चिट्ठियों के जरिए एक दूसरे से बात किया करते थे. इस तरह दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. अखिलेश भी ऑस्ट्रेलिया से डिंपल को कार्ड और लव लेटर भेजते थे.
दोनों के परिवार नहीं थे राजी
डिंपल यादव और अखिलेश यादव ने एक दूसरे को 4 साल तक डेट किया. ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद अखिलेश यादव पर शादी का दबाव बनने लगा, तो अखिलेश यादव ने अपनी दादी मूर्ति देवी को डिंपल यादव के बारे में बताया. लेकिन दोनों की कहानी में उस वक्त ट्विस्ट आ गया लेकिन उनके परिवार इसके लिए तैयार नहीं थे. कहते हैं मुलायम सिंह को डिंपल पसंद नहीं थी वजह थी कि वो दूसरी जाति राजपूत समाज से थीं. वहीं डिंपल के पिता भी इस शादी के लिए राजी नहीं थे.
परिवार की नाराजगी के बावजूद दोनों अड़े रहे. जिसके बाद मुलायम सिंह बेटे की जिद के आगे झुक गए और उन्होंने अखिलेश यादव को डिंपल से शादी की इजाजत दे दी. 24 नवंबर 1999 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए, परिवार की रजामंदी के बाद उन्होंने सात फेरे लिए और आज एक खुशहाल गृहस्थ जीवन भी जी रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Watch: वृंदावन के राधा रमण मंदिर अचानक भजन गाने लगीं हेमा मालिनी, भक्ति से झूम उठे लोग