(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: डिंपल यादव का चाचा शिवपाल की सीट जसवंतनगर को लेकर बड़ा दावा, मैनपुरी में जीत पर कही ये बात
Dimple Yadav News: डिंपल यादव ने कहा कि मैनपुरी की जीत हमें बहुत कुछ सिखाती है. ये सिखाती है कि कैसे हम एक साथ आगे बढ़े. जिन्होंने मदद की उनको आगे ले जाना है.
UP News: डिंपल यादव ने चाचा शिवपाल यादव की सीट जसवंतनगर को लेकर बड़ा दावा किया है. सपा सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जसवंतनगर में इतिहास रचा है. वहीं, उन्होंने कहा कि सपा ने भोगांव, किशनी सदर में, करहल में भी इतिहास रचा है.
मैनपुरी की जीत पर कही ये बात
डिंपल यादव ने कहा कि मैनपुरी की जीत हमें बहुत कुछ सिखाती है. ये सिखाती है कि कैसे हम एक साथ आगे बढ़े. जिन्होंने मदद की उनको आगे ले जाना है. यही चौधरी साहब की विचारधारा है. डिंपल यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसान नेता थे, भूमि सुधार का श्रेय उनको जाता है. सभी की आवाज उन्होंने उठाने का काम किया.
रिकॉर्ड वोटों से जीत
इससे पहले मैनपुरी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार रहीं डिंपल यादव ने जीत दर्ज की थी. तब उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को करीब 2.88 लाख वोटों से हराया था. इस दौरान उन्होंने जसवंतनगर से शिवपाल यादव और 2019 में लोकसभा चुनाव में नेताजी के जीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया. नेताजी ने करीब 94 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीता था. वहीं शिवपाल यादव के जसवंत नगर से उन्होंने 1.06 लाख की लीड़ ली. जबकि शिवपाल यादव ने 2022 के विधानसभा चुनाव में करीब 96 हजार के अंतर से चुनाव जीता था.
बता दें कि मुलायम सिंह यादव 2019 के लोकसभा चुनाव में यादव परिवार से एक मात्र सांसद चुने गए थे. उसके बाद बीते 10 अक्टूबर को उनका गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था. जिसके बाद मैनपुरी में उपचुनाव हुआ. मैनपुरी में उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे. जबकि आठ दिसंबर को वोटों की गिनती हुई थी. जिसके बाद चुनाव में सपा के टिकट पर डिंपल यादव ने बीजेपी उम्मीदवार को हराया है.