(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dimple Yadav News: फिरोजाबाद में हार से डिंपल ने राजनीति में रखा था कदम, फिर दो बार कन्नौज से रहीं सांसद, 2019 में मिली हार
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) का नाम राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए तय हो गया है. वे गुरुवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से नामांकन करेंगी.
Rajya Sabha Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए बुधवार को कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने नामांकन कर दिया है. कपिल सिब्बल ने लखनऊ (Lucknow) में राज्यसभा के लिए नामांकन किया है. जबकि इसके अलावा दो अन्य सीटों पर सपा ने जावेद अली खान (Javed Ali Khan) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल (Dimple Yadav) को राज्यसभा भेंजने का फैसला किया है. ये दोनों ही नेता गुरुवार को अपना नामांकन करेंगे.
कौन हैं डिंपल यादव?
डिंपल यादव पूर्व सीएम और यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव की पत्नी हैं. वो पूर्व सीएम और एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू हैं. इसके अलावा उनके राजनीतिक करियर की बात करें तो डिंपल यादव 2 बार कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद रह चुकी हैं. इस सीट पर 2012 के उपचुनाव में वो पहली बार सांसद बनी थी. 2014 में दूसरी बार सांसद बनीं, लेकिन 2019 में चुनाव हार गईं थी.
2009 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने कन्नौज और फिरोजाबाद से जीतकर फिरोजाबाद की सीट की अपनी पत्नी डिंपल यादव के लिए छोड़ दी थी. लेकिन तब पासा डिंपल यादव वहां से चुनाव लड़ी लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने उन्हें हरा दिया. वहीं मुख्यमंत्री बनने के बाद अखिलेश ने अपनी कन्नौज लोकसभा सीट एक बार फिर डिंपल के लिए खाली की. यहां उपचुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की.
कब होगी वोटिंग
बता दें कि यूपी में 11 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है. इन 11 सीटों में से 7 पर बीजेपी और 3 पर समाजवादी पार्टी की जीत तय मानी जा रही है. लेकिन दोनों पार्टियों के बीच 11वीं सीट के लिए घमासान हो सकता है. मंगलवार से ही राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 31 मई तक चलेगी. एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 3 जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 10 जून को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और शाम 5 बजे से मतगणना होगी.
ये भी पढ़ें-
Kapil Sibal Resigns: सपा से राज्यसभा जाएंगे कपिल सिब्बल, कांग्रेस से इस्तीफा देने की बताई ये वजह