Mulayam Singh Yadav Padma Award 2023: मैनपुरी से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सांसद और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने आज इटावा सैफई (Saifai) में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जहां उन्होंने सैफई में नेताजी की समाधि के पास लगे 158 फीट ऊंचे तिरंगे का ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर उन्होंने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस (Republic Day) का शुभकामनाएं दी. इस दौरान मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को पद्म विभूषण सम्मान दिए जाने पर भी बहू डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी.
डिंपल यादव ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर सैफई में नेताजी मुलायम सिंह यादव की समाधि के पास लगे 158 फीट ऊंचे तिरंगे का ध्वजारोहण किया. इसके बाद उन्होंने देश एवं प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. पत्रकारों ने जब उनसे दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण सम्मान दिए जाने पर सवाल किया तो वो इस बात से असहमत नजर आईं. डिंपल यादव ने कहा कि "जिस तरह नेताजी का कद था, उससे उन्हें पहले ही भारत रत्न मिल जाना चाहिए था. मेरा सरकार से अनुरोध है कि नेताजी को भारत रत्न दिया जाए."
डिंपल यादव ने सरकार के सामने रखी नई मांग
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेताजी की समाधि पर पहुंचे सैफई वासियों ने भारत सरकार द्वारा नेताजी को पद्म विभूषण पुरस्कार देने पर धन्यवाद दिया, लेकिन इसके साथ ही उन्हें भारत रत्न देने की भी मांग कर डाली. उनके समर्थकों ने कहा कि सैफई वासियों ने कहां कि नेताजी ने हमेशा देश के किसानों जवानों बेरोजगारों के लिए काम किया है इसलिए उन्हें देश का सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न बहुत पहले ही मिल जाना चाहिए था.
चीन मुद्दे को लेकर की ये मांग
एबीपी गंगा से बात करते हुए डिंपल यादव ने चीन मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा कि जिस तरह नेताजी संसद में चीन मुद्दे पर बात करते रहे वही हम सब सांसद भी चाहते हैं कि इस सत्र में चीन मुद्दे पर बात हो, लेकिन सरकार ने बात नही की. इसलिए सरकार को चाहिए कि पारदर्शिता दिखाते हुए इस चीन के मुद्दे पर सारे तथ्यों के साथ बात करे. डिंपल यादव की इसी बात को आगे बढ़ाते हुए सपा के मीडिया हैंडल से भी ऐसा ही ट्वीट किया गया. जिसमें कहा कि "नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि हम तभी दे सकते हैं जब चीन से अपना समस्त भू भाग वापिस ले लें.''
ये भी पढ़ें- Watch: बांदा में विदाई से पहले दूल्हा-दुल्हन ने गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा झंडा, देखिए वीडियो