Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में हलचल तेज है. केंद्र की सत्ता का रास्ता यूपी से ही होकर जाता है. जिसके मद्देनजर सभी पार्टियों की नजरें यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर रहती हैं. कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, किस सीट पर किसका दबदबा है, इन सब चीजों को लेकर अभी से चर्चाएं शुरू हो गई हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने को लेकर भी कई तरह की अटकलें हैं. 


इन सबके बीच समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने बड़ा बयान दिया है. शनिवार को मैनपुरी सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कन्नौज पहुंची थीं. जहां उन्होंने पीडीए यात्रा को हरी झंडी दिखाई.


कन्नौज सीट से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश?


इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या अखिलेश यादव कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, इसपर उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहां से चुनाव लड़ेंगे ये आने वाले समय में पता चला जाएगा. डिंपल यादव ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी का यहां से खास रिश्ता रहा है. कन्नौज हमेशा से समाजवादी विचारधारा का सूत्र रहा है. लोहिया जी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और मुझे भी यहां की जनता का भरपूर प्यार मिला है. 


2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे


बता दें कि, 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने यूपी में सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं. एनडीए ने 64 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि 10 सीटें बसपा और 5 सीटें सपा को मिली थीं. अखिलेश यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ सीट से चुनाव लड़ते हुए जीत हासिल की थी. हालांकि बाद में इस सीट से अखिलेश यादव के इस्तीफा देने और इसके बाद 2022 में हुए उपचुनाव में बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जीत हासिल की थी.


वहीं कन्नौज सीट की बात करें तो 2019 में इस सीट पर डिंपल यादव करीबी मुकाबले में बीजेपी उम्मीदवार से हार गई थीं. डिंपल यादव 2022 में मैनपुरी सीट पर हुए उपचुनाव में जीतकर संसद पहुंची थीं. बहरहाल अब देखना होगा कि कन्नौज सीट से सपा इस बार किस पर दांव लगाती है. 


ये भी पढ़ें- 


Lok Sabha Elections 2024: मिशन 80 के लिए बीजेपी का युवाओं पर फोकस, साधने के लिए बनाई ये रणनीति